शहर चुनें close

सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

10 photos    |   Updated Date: Fri, 22 Jul 2016 10:43:53 (IST)
1/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

रजनीकांत- जानकारी के मुताबिक रजनीकांत ने फिल्‍म 'कबाली' के लिए 48-60 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। पिछले 40 सालों से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम रहे रजनीकांत को एक्‍टिंग का देवता कहा जाता है। बता दें कि तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार रजनीकांत तेलगु, मलयालम, कन्‍नड़ और हिंदी फिल्‍मों में भी काम करते हैं। इन फिल्‍मों में भी रजनीकांत अच्‍छी-खासी फीस चार्ज करते है।

2/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

कमल हसन- तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार कमल हसन ने बॉलीवुड में भी कई सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। कमल एक फिल्‍म के लिए लगभग 25 से 30 करोड़ चार्ज करते हैं।

3/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

विजय- मतिल फिल्‍मों के स्‍टार विजय कई फिल्‍मों में अपना सिंगिंग का टैलेंट भी दिखा चुके है। Thuppakki (2012), Kaththi (2014), Pokkiri (2007) जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके विजय एक फिल्‍म में काम करने के लिए कम से कम 25 करोड़ चार्ज करते हैं। बता दें कि विजय पिछले 3 सालों से फोर्ब्स इंडिया के टॉप 50 सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं।

4/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

अजीत कुमार- तमिल सुपरस्‍टार अजीत कुमार एक फिल्‍म के लिए लगभग 20 से 25 करोड़ बतौर फीस लेते हैं। अजीत अबतक चार बार फिल्‍मफेयर अवॉर्ड (साउथ) जीत चुके हैं।

5/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

प्रभास- प्रभास तेलुगु फिल्मों के जाने-माने स्टार हैं। ‘बाहुबली’ ने उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच भी पॉपुलर कर दिया है। वो मशहूर एक्टर उप्पलापति वेंकटा कृष्णम राजू के भतीजे हैं। साल 2002 में फिल्म ईश्वर से करियर शुरू करने वाले प्रभास ने छत्रपति(2005), बिल्ला(2009), एक निरंजन (2009), डार्लिंग (2010), रिबेल (2012) और मिर्ची (2013) जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रभास बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में कैमियो रोल कर चुके हैं। यह जाना-माना स्‍टार एक फिल्‍म के लिए लगभग 20 करो़ चार्ज करता है।

6/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

पवन कल्‍याण- पवन फिल्म डायरेक्टर, सिंगर, कोरियोग्राफर, स्क्रीन राइटर, स्टेट कोर्डिनेटर, पॉलिटिशयन और मार्शल आर्टिस्ट सब हैं। तेलगु फिल्‍मों के एक्‍टर एक फिल्‍म के लिए कम से कम 18 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इनकी एक्‍टिंग के लोग दिवाने है।

7/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

सूर्या- तमिल फिल्मों के एक्टर सूर्या फिल्म प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेजेंटर भी हैं। साल 2010 में उन्होंने फिल्म ‘रक्त चरित्र’ में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला था। सूर्या लगभग 18 करोड़ रुपये एक फिल्‍म के लिए र्चा करते हैं।

8/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

महेश बाबू- महेया तेलगु फिल्‍म इंडस्‍ट्री के जाने-माने एक्‍टर है। Rajakumarudu (1999) से डेब्‍यू करने वाले महेश आज प्रति फिल्‍ के लिए लगभग 16 करोड़ चार्ज करते हैं।

9/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

विक्रम- विक्रम को साउथ में खासकर तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक फिल्‍म के लिए वो 12 करोड़ बतौर फीस लेते हैं। बता दें कि विक्रम 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड (साउथ) और एक बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं।

10/ 10सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
सबसे ज्यादा फीस लेते हैं रजनीकांत, ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स

राम चरण तेजा- चिरंजीवी की तरह ही उनके बेटे रामचरण तेजा ने भी साउथ (खासकर तेलुगु) फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है। राम ने कई सुपरहिट फिल्‍में दि हैं। वो हर फिल्‍म की फीस लगभग 12 करोड़ लेते हैं।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK