शहर चुनें close

CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

9 photos    |   Updated Date: Wed, 20 Jan 2016 12:55:55 (IST)
1/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Alkatel one touch XL: अल्काटेल वनटच फीयर्स XL स्मार्टफोन एक बेहतरीन स्‍मार्टफोन है। 5.5 इंच की HD डिस्प्ले, रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल। 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2GB रैम। 16GB की इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक एक्‍सपेंडेबल। 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा। 2500mAh की बैटरी, जो 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 820 घंटे तक का स्‍टैंडबाइ टाइम।

2/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Le Max Pro: चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Le अपना अगला स्‍मार्टफोन Le Max Pro क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 820 के साथ लांच करने जा रही है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन जाएगा जो इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।

3/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Neffos C5 Max: 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले, रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल। 1.3GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस। 16GB की इंटरनल स्टोरेज। 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा। 3045mAh की बैटरी। एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस।

4/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Neffos C5: 5-इंच की HD डिस्प्ले, रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल। 1.3GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB की रैम। 16GB की इंटरनल स्टोरेज। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा। 2200mAh की बैटरी। एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप।

5/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Neffos C5 L: 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले। रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल। 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1GB की रैम रैम। 8GB की इंटरनल स्टोरेज। 8 मेगापिक्स के रियर और 5 पिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा। एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप और 2000mAh की बैटरी।

6/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Blu Vivo 5: यह स्‍मार्टफोन अगले महीने से मार्केट में मिलने लगेगा। इसका दाम लगभग 13,250 रुपये होगा। बेहतरीन फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन को अमेजन और BestBuy.com से लिया जा सकता है। लेकिन बता दें कि अभी ये केवल यूएस में उपलब्‍ध है।

7/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Vivo XL: 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, जिसका रेजोल्‍यूशन 720x1280 पिक्सेल और 267 ppi की पिक्सेल डेंसिटी। यह आपको कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में ऑक्‍टा-कोर मीडियाटेक का MT6753 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसको मार्शमैलो से अपग्रेड किया जा सकता है।

8/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Nextbit Robin: प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल इस स्मार्टफोन का GSM वर्ज़न मार्केट में लाया जा रहा है। इसका CDMA वर्जन साल के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 15 जनवरी तक की जा सकेगी। क्लाउड स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की बुकिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। इस स्‍मार्टफोन को कंपनी ने आम यूजर को लिमिटेड स्टोरेज से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर बनाया है। क्लाउड स्टोरेज के जरिए इस समस्या का हल हो जाएगा। इस स्‍मार्टफोन की कीमत लगभग 26,000 रुपये से शुरू होगी और इसे भारत में मंगाने के लिए अतिरिक्त 4,600 रुपये देने पड़ेंगे।

9/ 9CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर
CES-2016 में लांच 9 स्‍मार्टफोन, शानदार लुक के साथ हैरत करने वाले फीचर

Appo S1: ओप्‍पो के वाइस प्रेसीड़ेट की जानकारी के अनुसार F-सीरीज के स्मार्टफोन में कुछ शानदार फीचर होंगे। इस स्मार्टफोन का डिजाइन ओप्पो A53 जैसा ही होगा। इसमें 3GB की रैम होने की भी जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसमें F/2.0 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK