शहर चुनें close

दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

8 photos    |   Updated Date: Thu, 27 Oct 2016 16:41:53 (IST)
1/ 8दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार
दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

ये है न्‍यूयॉर्क के ऑरेंजबर्ग में स्‍थित मनहूस रॉकलैंड साइक्रिटिक सेंटर का हांटिंग चिल्‍ड्रन वार्ड। 1930 में बना ये मनोचिकित्‍सा अस्‍पताल कभी बेहद मशहूर था और इसमें करीब 9000 लोगों का इलाज हुआ। पर अब ये शापित माना जाता है और एकदम खाली पड़ा है।

2/ 8दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार
दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

ये हैं फिलीपींस के हैंगिंग कॉफीन। सागाडा इलाके में रहने वाले आदिवासी अपने परिवार के मृतकों को कॉफीन में बंद कर के घाटी की दीवार के साथ टांग देते हैं। इनकी मान्‍यता है ऐसा करने से वे अपने पूर्वजों के निकट बने रहते हैं।

3/ 8दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार
दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

इटली के पैलेरमो में 16वीं सदी की लाशों की ममी बना कर Capuchin Catacombs में दीवार के साथ लाइन बना कर रखी गयी हैं।

4/ 8दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार
दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

ये तस्‍वीर 1986 के चेनरॉबिल न्‍यूक्‍लियर एक्‍सीडेंट को समर्पित है। यूक्रेन में में बने इस स्‍मारक का दृश्‍य इस हादसे पर बनी फिल्‍म से लिया गया है।

5/ 8दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार
दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

1986 में जर्मनी के इस Beelitz-Heilstätten Military Hospital का र्निमाण ट्यूबरोक्‍लॉसिस के मरीजों का इलाज करने के लिए किया गया था। यहां पर एडोल्‍फ हिटलर का भी इलाज किया गया था। अब इस उजाड़ खाली अस्‍पताल में मनहूसियत फैली रहती है।

6/ 8दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार
दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

प्रॉग के इस पुराने ज्‍यूइश कब्रिस्‍तान का निर्माण 1478 में हुआ था। 12 मंजिल के इस कब्रिस्‍तान में हजारों की तादात में लाशें दफ्न हैं।

7/ 8दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार
दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

टोगो का ये बाजार तंत्र मंत्र की सिद्धी या साधना की एक विधि वूडु से जुड़ी सामग्रियों का सुपर मार्केट कहलाता है। यहां वूडु में काम आने वाले मानव और पशुओं के शरीर के अंग बिकते हैं।

8/ 8दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार
दुनिया के सबसे डरावने स्‍थान: कहीं कंकालों का कब्रिस्‍तान, कहीं वुडू बाजार

चेक रिपब्‍लिक का सेंट जॉर्ज चर्च 1968 में एक मृत्‍यु पश्‍चात प्रार्थना के दौरान छत गिरने से ध्‍वस्‍त हो गया था। उसके साथ ही प्रार्थना में शामिल लोग भी जिंदा दफ्न हो गए। उसके बाद से इस स्‍थान को भुतहा घोषित कर दिया गया। ये एक चित्रकार की कल्‍पना से बनाया गया चर्च का चित्र है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK