शहर चुनें close

अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

11 photos    |   Updated Date: Fri, 25 Nov 2016 17:22:39 (IST)
1/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

अमेरिका के कैलीफोर्निया स्‍टेट में सैन फ्रांसिस्‍को सिटी की लोंबार्ड स्‍ट्रीट की ये जिगजैग रोड देखकर ऐसा लगता है कि हम किसी दूसरे गृह पर आ गए हैं।

2/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

फ्रांस में कान Cannes के नजदीक पोर्ट वुबान के समुद्री किनोर पर खड़ी ये सैकड़ों हजारों बोट्स कितनी खूबसूरत दिख रही हैं।

3/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर का यह खूबसूरत 'बीच' आम दिनों में भले ही हजारों सैलानियों से पटा रहता हो, लेकिन इस सैटेलाइट तस्‍वीर में यह कितना शांत और शानदार दिख रहा है।

4/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

खजूर या नारियल के पेड़ सी दिखने वाली ये बेहतरीन डिजायर असल में मलेशिया का सेपांग गोल्‍डकोस्‍ट रिजॉर्ट है। धरती से ये जितना खूबसूरत लगता है उससे कहीं ज्‍यादा शानदार ये अंतरिक्ष से दिखता है।

5/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

ये बड़ी बड़ी व्‍हेल मछलियां नहीं बल्‍िक छोटे छोटे आईलैंड हैं, लेकिन ये असली नहीं बल्‍िक मैनमेड हैं। दुरात ए बहरीन नाम के इस इलाके में 15 छोटे छोटे नकली टापू 6 अरब डॉलर की लागत से बनाए गए हैं। अंतरिक्ष से यह आईलैंड की किसी दूसरे गृह सा दिखता है।

6/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

अमेरिका के साल्‍ट लेक सिटी में बिंघम कॉपर माइन का यह पथरीला गड्ढा अंतरिक्ष्‍ा से ऐसा दिखता है जैसे कि यहां कोई धूमकेतु टकरा गया हो। मीलों के इलाके में फैली ये खदान वाकई सैटेलाइट से कितनी डरावनी सी लगती है।

7/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

ये कोई लकड़ी और स्‍टील की डिजाइन नहीं बल्‍िक अमेरिका के फ्लोरिडा स्‍टेट में जैक्‍सनविले में बना रोड इंटरचेंज सेक्‍शन है। व्‍हर्लपूल इंटरचेंज के नाम से फेमस ये रोड क्रॉसिंग सेक्‍शन बहुत बड़े इलाके में बना हुआ है, और इसके भीतर तमाम सड़के एक दूसरे के ऊपर से गुजरती हैं। इसका इतना शानदार फोटो अंतरिक्ष से ही खीखा जा सकता है।

8/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍कों में नमक बनाने वाले पॉंड्स के बीच से गुजरती खारे पानी की धारा को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ये शरीर के भीतर की नसें और धमनियां हों।

9/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

ईरान में (मूसा बे) मूसा की खाड़ी में शैडेगन लगून यानि कि जमीन के भीतर के नेचुनल वाटर सोर्स से जब पानी की धाराएं सूखे पत्‍थरों को काटते हुए बहती हैं तो पेड़ की शाखाओं जैसी शानदार और अनोखी डिजाइन दिखाई देती है, लेकिन सिर्फ अंतरिक्ष से।

10/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

स्‍पेन के सेविल में बने विशालकाय सोलर पावर स्‍टेशन कैंपस में लगे ये 2650 शीशे जब 460 फीट ऊँचे सेंट्रल टावर पर धूप की गर्मी रिफ्लेक्‍ट करते हैं तो वो गर्मी को बिजली में बदला जाता है। यह सोलर पावर स्‍टेशन अंतरिक्ष से ऐसा लगता है कि जैसे हजारों माचिस की डिबियां जमीन पर पड़ी हों।

11/ 11अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग
अंतरिक्ष से ली गईं धरती की ये तस्‍वीरें देख हर कोई रह जाएगा दंग

आबू धाबी में बना यह आलीशन रेजीडेंशियल कॉम्‍प्‍लेक्‍स The villas of Marabe Al Dhafra के नाम से जाना जाता है। करीब 2000 लोगों के लिए यहां लग्‍जरी फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स बने हुए हैं।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK