शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

10 photos    |   Updated Date: Sat, 30 May 2015 11:27:00 (IST)
1/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

डॉ दीपांकर रॉय:तपन सिन्‍हा की क्‍लासिकल फिल्‍म एक डॉक्‍टर की मौत में अभिनेता पंकज कपूर ने एक डॉक्‍टर का रोल प्‍ले किया. इस फिल्‍म में वह डॉ दीपांकर रॉय के किरदार में लोगों के दिलों में बस गए. जिससे वर्ष 1991 में प्रदर्शित इस में फिल्म में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पंकज कपूर को राष्ट्रीय पुरस्कार "स्पेशल ज्यूरी अवार्ड" से नवाजा गया.

2/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

लियाकत:पंकज कपूर की मशहूर फिल्‍मों में फिल्‍म रोजा का नाम भी टॉप पर है. फिल्‍ममेकर मणिरत्‍नम की इस सुपरहिट फिल्‍म 'रोजा' में पंकज एक कश्‍मीर के अलगाववादी संगठन के नेता के रूप में रहे. इसमें इन्‍होंने लियाकत की भूमिका निभाई थी. लियाकत किसी भी कीमत में कश्‍मीर को भारत से अलग करना चाहता था. उनकी यह फिल्‍म दर्शकों को काफी पसंद आई.

3/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

पंडित चतुर्वेदी:अभिनेता पंकज कपूर की फिल्‍मों में फिल्‍म धर्म भी खूब चर्चा में रही. फिल्‍म 'धर्म' में वो एक पुजारी पंडित चतुर्वेदी बने थे और इसके लिए उन्‍होंने अपने सिर भी मुंडवा लिए थे. इस रोल में पंकज कपूर की खूब सराना हुई. पंकज कपूर को लेकर फिल्‍ममेकर्स यही मानते रहे कि यह अपने रोल को जीवंत करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

4/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

नंदू खत्री:फिल्‍म 'द ब्‍लू अंब्रैला' में इनका किरदार नंदकिशोर 'नंदू' खत्री भी कमाल का रहा. इसमें पकंज कपूर ने एक दुकानदार की भूमिका निभाई थी यह फिल्‍म रस्किन बांड के इसी नाम के उपन्‍यास पर आधारित थी. कहा जाता है कि पंकज के रोल ऐसे होते थे कि जब भी कोई फिल्‍म आती थी उसके कुछ दिन बाद तक लोग उनको उनके किरदार वाले नाम से ही बुलाने लगते.

5/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

मसौदी लाल:टीवी की दुनिया में दर्जनों शो करने वाले अभिनेता पंकज कपूर का शो ऑफिस ऑफिस भी खूब पॉपुलर हुआ. इस शो में वह मसौदी लाल की भूमिका में रहे. इसमें वह एक साधारण आदमी को भ्रष्‍टाचार से होने वाली परेशानियो से लड़ते दिखाए गए.

6/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

हरफूल सिंह मंडोला उर्फ हैरी: अभिनेता पंकज कपूर को लोग बीच में हरफूल सिंह मंडोला उर्फ हैरी नाम से भी बुलाने लगे थे. जी हां अभी हाल ही में जब उनकी फिल्‍म मटरू की बिजली का मन डोला आई थी तो इसमें इनका यही नाम था. इस फिल्‍म को लोगं की खूब सराहना मिली थी.

7/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

मोहन भारती:बड़े पर्दे के साथ टीवी पर भी पंकज कपूर ने काफी अच्‍छे रोल प्‍ले किए.मोहन भारती का किरदार भी पंकज कपूर के प्‍ले किए कैरेक्‍टर्स में काफी खास है. टीवी के हिट शो 'जबान संभाल के'में वह हिंदी के टीचर बने और दूसरे देशों के बच्‍चों को हिंदी सिखाते थे. इसमें इनका नाम मोहन भारती रखा गया.

8/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

बुधई:90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाला टीवी सीरियल 'नीम का पेड़'काफी लोकप्रिय रहा. इस शो के बुधई को देखने के लिए लोगों को इंतजार रहता था. पंकज ने इसमें एक गांव के मजदूर बुधई की भूमिका निभाई.

9/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

करमचंद:ऐसे तो टीवी की दुनिया में अब तक कई डिटेक्‍िव आ चुके हैं और उनके रोल की सराहना भी, लेकिन डिटेक्टिव शोज में 'करमचंद'जैसी पॉपुलेरिटी शायद ही किसी को मिली हो. डिटेक्टिव शोज में 'करमचंद'में करमचंद् का किरदार निभाकर पंकज कपूर ने काफी वाहवाही बटोरी.

10/ 10तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...
तस्‍वीरों में देखें पंडित चतुर्वेदी से लेकर नंदू खत्री जैसे रोल प्‍ले करने वाले पंकज कपूर के ये टॉप 10 किरदार...

जहांगीर खान:शेक्‍सपीयर के उपन्‍यास 'मैकबेथ' पर बनी इस फिल्‍म मकबूल में पंकज कपूर जहांगीर खान बने थे. इस फिल्‍म का निर्माण विशाल भारद्वाज ने किया था.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK