शहर चुनें close

बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान

5 photos    |   Updated Date: Tue, 03 Mar 2015 14:16:43 (IST)
1/ 5बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान
बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान

Saina Nehwal :- इंडियन बैडमिंटन की सनसनी प्‍लेयर रही साइना नेहवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में नाम कमाया है. साइना ने इंडियन बैडमिंटन को नई ऊंचाईयां प्रदान करीं. उन्‍होंने बेहतरीन खेल से अपने विरोधियों को मात देकर कई खिताब अपने नाम किए. साइना इंडिया की पहली एथलीट थीं,‍ जो ओलंपिक के क्‍वॉर्टर फाइनल में पहुंची थीं. वहां पर उन्‍होंने ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.

2/ 5बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान
बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान

Mary Kom :- मैरी कॉम इंडिया की पॉपुलर फीमेल बॉक्‍सर हैं. इसके साथ ही वह 5 बार वर्ल्‍ड महिला बॉक्सिंग की चैंपियन रह चुकी हैं. वह मणिपुर की रहने वाली हैं. हालांकि अभी हाल ही में एशियन गेम्‍स में विवाद के चलते उन्‍होंने मेडल लेने से मना कर दिया था. इसके चलते उन पर बैन लगने की मांग उठने लगी थी.

3/ 5बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान
बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान

Shiny Wilson :- शिनी विल्‍सन लांग डिस्‍टेंस रनर रही हैं. विल्‍सन 6वें एशियन ट्रैक एंड फील्‍ड मीट में भाग लेने वाली पहली ए‍थलीट थीं. इस दौरान उन्‍होंने 7 गोल्‍ड, 5 सिल्‍वर और 2 ब्रांज मेडल अपने नाम किए.

4/ 5बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान
बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान

Karnam Malleshwari :- भारतीय महिला वेटलिफ्टिंग की शान रही कर्णम मल्‍लेश्‍वरी एक बेहतरीन एथलीट मानी जाती हैं. 1995 में उन्‍होंने अपनी कैटेगरी में वर्ल्‍ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप जीती. मल्‍लेश्‍वरी पहली ऐसी भारतीय एथलीट थी, जिन्‍होंने एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता. इसके अलावा इन्‍हें राजीव गांधी खेल रत्‍न अवॉर्ड से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.

5/ 5बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान
बॉक्सिंग को अलविदा कहेंगी मैरीकॉम, इन 5 महिला खिलाडि़यों ने बढ़ाई देश की शान

P T Usha :- इंडिया की सबसे बेहतरीन एथलीट में शुमार पी टी ऊषा को 'क्‍वीन ऑफ इंडियन ट्रैक एंड फील्‍ड' के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा पी टी ऊषा को अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया जा चुका है. 1986 में आयोजित 10वें एशियन गेम्‍स में ऊषा ने 4 गोल्‍ड और 1 सिल्‍वर मेडल जीता था.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK