शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

9 photos    |   Updated Date: Fri, 17 Apr 2015 11:23:27 (IST)
1/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

Black Label Burger: इस बर्गर को ब्‍लैक लेबल विहिस्‍की के फ्लेवर के साथ तैयार किया जाता है. इसके अलावा इसमें प्‍याज के गोल रिंग्‍स, ग्रेट की हुई चीज और मेयो का भी भरपूर इस्‍तेमाल होता है. विहिस्‍की का यूज बर्गर में ग्‍लेज और टेस्‍ट को अलग ही मजा दे देता है.

2/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

Burger In A Bowl: ये एक ओपन बर्गर होता है जिसे बोल में सर्व किया जाता है. इसके साथ चिकन या वेज पैटी होता है जिस पर डेर सारी पिसी काली मिर्च डाली जाती है और इसे रिफाइंड ऑयल से तैयार किया जाता है.

3/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

Dak Galbi Burger: इस बर्गर में चिकन यूज करते हैं लेकिन कोरियन बारबेक्‍यू पैटर्न से रेडी करके. मैरिनेड चिकन को आंच पर ग्रिल करके फिर मैरिनेड किया जाता है. इसकी ड्रेसिंग में थाई तुलसी एलोई, और जिस रेस्‍टोरेंट की ये स्‍पेशियलिटी है उसके इन हाउस पिकल्‍स का इस्‍तेमाल होता है. इसे मैरिनेट करने के लिए नाशपाती के जूस का भी यूज होता है.

4/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

Chaas Fried Chicken Burger: ये बर्गर छाछ में मैरिनेट करके चिकन लेग के इस्‍तेमाल के साथ होता है बजाय इसके कि चिकन पैटी यूज की जाए. फिर चिकन लेग को ओट्स और कॉर्नफ्लेक्‍स के साथ लपेट कर फ्राई किया जाता है. इसके बाद मैरिनेड प्‍याज, टैबेस्‍को और ब्राउन शुगर के साथ सर्व किया जाता है.

5/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

48 Hour Pulled Pork Burger: ये बर्गर नॉर्मल बारबेक्‍यु सॉसेज के साथ स्‍ला रोस्‍टेड पोर्क को तैयार करके बनाया जाता है. इस बर्गर को अपने स्‍पेशल पिकल्‍स के साथ रेस्‍टोरेंट में सर्व किया जाता है.

6/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

Cheese Burger Salad: ये एक नेकेड बर्गर है जिसे हरी सब्‍जियों, टमाटर, प्‍याज के छल्‍लों, हाफ फ्राइड एग और हिकोरी बारबेक्‍यू ड्रेसिंग के साथ्‍ज्ञ सर्व किया जाता है. इस बर्गर की खास बात है कि इसे बजाय एक के ऊपर एक तह लगा कर परंपरागत तरीके से सर्व करने के सलाद की तरह सर्व किया जाता है.

7/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

Butter Chicken Burger: अपने नाम के विपरीत ये एक हैल्‍दी बर्गर है जिसमें बटर को कोई यूज नहीं होता. इसे चिकन ब्रेस्‍ट, जिंजर गार्लिक पेस्‍ट, टमाटर, प्‍याज, तेज पत्‍ता और गरम मसाले के मिश्रण को आलिव ऑयल में भून कर तैयार किया जाता है. इस मिश्रण को मल्‍टी ग्रेन बर्गर में मेयो चीज से ड्रेसिंग करके सर्व किया जाता है.

8/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

Raw Green Mango and Pumpkin Burger: ये एक यूनीक वेजिटेरियन बर्गर है जो कच्‍चे आम, कद्दू चटपटी आम चटनी बेबी मेथी के बीज की ड्रेसिंग के साथ सर्व किया जाता है.

9/ 9तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर
तस्‍वीरों में देखें कुछ यूनीक बर्गर

Hawaiian Burger: ये बर्गर तरियाकी सॉस, और देसर पाइन एप्‍पल से बनता है. इस बर्गर में एक फ्रूट पैटी, ग्रेट चीज, लैटूस, टमाटर जॉलपीनो अरैर हवरईन सॉसेज इस्‍तेमाल की जाती हैं.courtesy: Mid Day

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK