शहर चुनें close

ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

10 photos    |   Updated Date: Mon, 22 Aug 2016 14:38:13 (IST)
1/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

जापानी पहलवान रिसाको कावाई ने फ्री-स्टाइल के 63 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद जैसे ही उनके कोच काजुहितो साकाई उन्हें बधाई देने के लिए मैट पर पहुंचे रिसाको ने उत्‍साह में उनको उठाकर दो पटखनी दे दी।

2/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

मंगोलिया के पहलवान मेंडेकनेरन 65 किलो फ्री स्टाइल कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल के लिए उज्बेकिस्तान के इख्तियोर नवरूजोव से भिड़े। मगर जब वे 7-6 से आगे थे उन्‍हें लगा की मैच का टाइम पूरा हो चुका है और वे 10 सेकंड बाकी रहते ही वे मैट पर दौड़ने लगे और ब्रॉन्ज मेडल का जश्न मनाने लगे। उधर उज्बेक पहलवान ने उनकी जश्न मनाने की जल्दबाजी को चैलेंज कर दिया। बाउट खत्म होने के एलान से पहले ही जश्न मनाने का मेंडेकनेरन का तरीका जजों को भी पसंद नहीं आया। जिसके चलते उज्बेक पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल का विनर घोषित कर दिया। इस फैसले के विरोध में मंगोलिया के दोनों कोच ब्यामबारेनचिन बायोरा और सेरेनबतार सोसत्यबार मैट पर पहुंच गए और अपने कपड़े उतार कर मंगोलिया-मंगोलिया चिल्लाने लगे।

3/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

इस मौके पर सबसे दर्दनाक हादसा फ्रांस के जिमनास्ट समीर ऐट सैद के साथ हुआ जिनका छलांग लगाते हुए रियो में बायां पैर घुटने के नीचे टूट गया। वैसे समीर के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ पिछले 2012 के लंदन ओलिंपिक में भी चोट के चलते वे नहीं खेल पाये थे। हांलाकि अभी भी उनके हौंसले बुलंद हैं और वे 2020 के ओलंपिक्‍स में जीत का सपना देख रहे हैं।

4/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

वैसे भारतीय महिला रेसलर साक्षी मलिक की जीत के जश्‍न का नजारा भी खासा मजेदार था जब खुशी से रोती हुई साक्षी को उनके कोच कुलदीप सिंह ने गोद में उठा रखा था।

5/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

जीत का जुनून क्‍या होता है ये 74 किग्रा कैटेगरी के मेन्स फ्री-स्टाइल रेसलिंग के फाइनल मुकाबले में रूसी रेसलर एनियर गेडुएव ने बताया जो जख्मी हो गए और उनकी आंख से खून टपक रहा था, लेकिन फिर भी उन्होंने गोल्ड के लिए लड़ाई जारी रखी। हालाकि शुरूआती 6-0 की बढ़त के बाद वे हार गए।

6/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

प्‍यार और रोमांस भी बना इस बार के ग्रीष्‍मकालीन का एक अह्म हिस्‍सा बना जब चीन के एथलीट किन के अपनी गर्लफ्रेंड स्प्रिंगबोर्ड में सिल्‍वर मैडल विनर हे जी की प्राइस सेरेमनी के बीच उन्‍हें प्रपोज करने पहुंच गए और उनके हां कहते ही डायमंड रिंग पहना कर रिश्‍ता पक्‍का कर दिया।

7/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

ऐसा भी होता है क्‍या जैसा पोल वार्ट बार इवेंट के स्‍टार जापानी एथलीट हिरोकी ओगिता के साथ हुआ। हिरोकी का प्राइवेट पार्ट पोल से टकरा गया और चोटिल ओगिता गोल्‍ड से चूक गए।

8/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

खिलाड़ियों में एक कहावत है कि विजेता लक्ष्‍य पर निगाह रखते हैं और हारने वाले विजेता पर, लेकिन जब से उसेन बोल्‍ट की वो तस्‍वीर वायरल हुई है जिसमें वो मुड़ कर अपने प्रतिद्वंदियों को देख रहे हैं एक नयी कहावत चलन में आ गयी है, विजेता लक्ष्‍य पर निगाह रखते हैं और हारने वाले विजेता पर अगर आप बोल्‍ट हैं तो कहीं भी निगाह रख सकते हैं। वैसे जीत के बाद ट्रैक को चूमते बोल्‍ट की तस्‍वीर भी काफी वायरल हो रही है।

9/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

दर्द भरी याद तो आरमेनिया के वेटलिफ्टर एंड्रानिक करापेत्यान की भी है जिनकी कोहनी की हड्डी के प्रतियोगिता के दौरान दो टुकड़े हो गए।

10/ 10ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें
ये रहीं रियो ओलंपिक की 10 सबसे मजेदार तस्‍वीरें

जीत की छलांग का क्‍या मतलब है ये कोई धावक शॉने मिलर से पूछे जिन्‍होंने जीत के लिए वाकई छंलांग लगाई और गोल्‍ड मैडल पर कब्‍जा कर लिया। शॉने मिलर ने महिलाओं की 400 मीटर की फाइनल रेस में फिनिश लाइन तक पहुंचने के लिए छलांग लगा दी,जिसके चलते उनके आगे चल रही एथलीट फेलिक्स कुछ सेकंड पीछे हो गई और 49.44 सेकंड में मिलर ने जीत हासिल कर ली।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK