शहर चुनें close

युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा

7 photos    |   Updated Date: Fri, 27 Feb 2015 22:29:36 (IST)
1/ 7युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा
युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा

BHU के inter faculty youth festival 'स्पंदनÓ का हुआ आगाज.

2/ 7युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा
युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा

पांच दिनी उत्सव के पहले दिन आर्ट व लिटरेरी इवेंट्स में दिखाया टैलेंट.

3/ 7युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा
युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा

विजुअल आट्र्स फैकल्टी के एग्जिबिशन हाल में स्टूडेंट्स का आर्टिस्टिक टैलेंट भी देखने को मिला. वहीं ऑन स्पॉट फोटोग्राफी इवेंट में पार्टिसिपेंट्स ने 'प्रकृतिÓ को कैमरे की नजर से देखा. जजेज पैनल में डॉ. सुनील विश्वकर्मा, प्रो. अंजली व प्रो. अंजना शामिल थीं. इसके बाद हुए ऑन स्पॉट पेटिंग इवेंट में आर्टिस्ट्स ने लैंडस्केप व उत्सव पर केंद्रित विचारों को रंग और कूंची के जरिए कागज पर उकेरा. इस इवेंट में टोटल 18 पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए. वहीं कोलॉज इवेंट में उत्सव थीम को स्टूडेंट्स ने कागज के रंग-बिरंगे टुकड़ों को जोड़ कर अपनी आर्टिस्टिक सोच का परिचय दिया. इस इवेंट में 13 स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट दिखाया. डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो. एमके सिंह की प्रेजेंस में कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

4/ 7युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा
युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा

पहले दिन वेस्टर्न म्यूजिक की स्वर लहरियों पर भी स्टूडेंट्स झूमे. केएन उडप्पा ऑडिटोरियम में वेस्टर्न वोकल सोलो इवेंट में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक सॉन्ग्स पर परफॉर्मेंस दी. कुल 17 फैकल्टी के स्टूडेंट्स इस इवेंट में शामिल हुए.

5/ 7युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा
युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा

इसके बाद वेस्टर्न गु्रप सॉन्ग इवेंअ में भी स्टूडेंट्स का टैलेंट निखर कर सामने आया. जजेज पैनल में डॉ. सीमा वर्मा, डॉ. सी सैमुअल, डॉ. संगीता घोष शामिल रहीं. संचालन दीपाजंलि ने किया. उधर आरके हाल और डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस के सेमिनार हाल में हुई हिन्दी, संस्कृत और इंग्लिश डिबेट में स्टूडेंट्स ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये. आरके हॉल में क्विज प्रिलिम्स रांउड भी हुआ.

6/ 7युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा
युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा

स्पंदन का औपचारिक इनॉगरेशन शनिवार को होगा. एंफीथियेटर ग्राउंड में बने विशाल पंडाल में होने वाली इनॉगरेशन सेरेमनी में बतौर चीफ गेस्ट फेमस बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर शिरकत कर रहे हैं.

7/ 7युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा
युवा दिलों में स्पंदित हुई नवीन उर्जा

कार्यकम की अध्यक्षता बीएचयू के वीसी प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी करेंगे.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK