जिला प्रशासन व फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ इलाहाबाद की ओर से प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन

देश विदेश के प्रतिभागियों ने ऑन लाइन प्रतियोगिता में की हिस्सेदारी

ALLAHABAD: जिला प्रशासन और फोटोग्राफीक सोसाइटी ऑफ इलाहाबाद की ओर से आयोजित चित्र-कुंभ छायाचित्र प्रतियोगिता का परिणाम रविवार को जारी किया गया। प्रतियोगिता में देश और विदेश से 2000 लोगों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थी। पांच व छह अगस्त को प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने इलाहाबाद सर्किट हाउस में प्रविष्टियों का अवलोकन किया और विजेताओं का चयन किया। पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल में फेंडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफर्स एफआईपी के पूर्व अध्यक्ष अनिल रिसाल सिंह, दिल्ली के फेमस फोटोग्राफर व राइटर विन्सेंट रॉस, फोटो पीटल वाराणसी के सचिव विनय रावल, अजमेर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा व फोटो ग्राफिक सोसाइटी ऑफ इलाहाबाद के सचिव एसके यादव शामिल थे।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक तस्वीरें

प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था। जिसमें दुनियां भर के फोटोग्राफर्स ने एक से बढ़कर एक तस्वीरें भेजी थी। प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए जिला प्रशासन की ओर से फेसबुक पेज भी तैयार किया गया था। जिसे करीब 20 हजार से अधिक लोगों ने देखा। प्रतियोगिता स्ट्रीट एवं डेली लाइफ, नेचर एवं वाइल्ड लाइफ, हेरिटेज एवं फेस्टिवल तथा सेलफोन वर्गो में आयोजित की गई थी। जिसमें स्ट्रिट एंड डेली लाइफ कैटेगरी में बलिया के राधा स्वामी को प्रथम पुरस्कार मिला। नेचर एंड वाइल्डलाइफ में दिलीपगिरी गोस्वामी, हेरीटेज एंड फेस्टिवल देवदत्ता चक्रवर्ती और सेलफोटन कैटेगरी में संदीप मालाकर को प्रथम पुरस्कार दिया गया।