-शनिवार की रात मारी गई थी गोली, रुपए के लेने देन का मामला, किसी पहचान वाले का हाथ

-मनोज कुमार नाम का दवा कारोबारी सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

PATNA: फुलवारीशरीफ थाना के महावीर कैसर संस्थान के पास शनिवार की रात फोटोग्राफर पवन कुमार उर्फ सुधीर को गोली मारने के मामले में पुलिस आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है। मेडिकल शॉप ऑनर मनोज कुमार को भी पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। उसकी दुकान के बाहर ही पवन को गोली मारी गई थी। इस संबंध में सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि पवन ने काफी पैसे लोगों को कर्ज दे रखा है। इंटरेस्ट पर वह मार्केट के दुकानदारों और हॉकर्स को काफी लोन दिया था। वह मनोज से भी हर दिन क्भ् सौ रुपए कलेक्ट करता था। उसने तीन लाख रुपए लोन दिया था। एसएसपी ने बताया कि मनोज सस्पेक्ट है और वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है। पवन पर गोली चलाने के मामले में किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है। पुलिस को कई जानकारी मिली है और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। गौरतलब है कि पवन को ऑटो से आए अपराधियों ने सिर में गोली मारी थी वह आईसीयू में गंभीर हालत में है। संडे को पत्रकारों ने भी गोली मारने की घटना का विरोध किया और डीएसपी से मिलकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।