कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
9 जनवरी, 2017 को फिलाडेल्फिया की सड़क में हुए इस गड्ढे की वर्कर्स काफी देर तक जांच करते रहे। वहीं यहां के जल विभाग ने कहा कि पानी की मुख्य लाइन टूटने के कारण ये सड़क इतने बड़े गड्ढे के रूप में धंसी है।


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
जापान के फुकुवोका में हकाटा स्टेशन के करीब 8 नवंबर 2016 को ये सड़क अचानक धंस गई।

पढ़ें इसे भी : हम आपके लिए खोजकर लाए हैं प्रियंका गांधी के बचपन की तस्वीरें


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
2 अगस्त, 2016 को चीन में हेनान प्रांत के झेंग्झौ में अचानक सड़क इतने बड़े गड्ढे के रूप में धंस गई। उसके बाद लोग और कर्मचारी खुदाई करके इसमें दबे लोगों की तलाश करने में लगे हैं।


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड में एक घर के बैकयार्ड में हुआ ये बड़ा गड्ढा, जिसमें अपने आप भर गया है पानी। लोगो का ऐसा मानना है कि ये गड्ढा पानी की कोई लाइन फटने के कारण हुआ है।


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
8 जून, 2016 को कनाडा के ओटावा में सड़क कुछ ऐसी धंसी की वर्कर्स भी उसमें सिर्फ झांकते रह गए।

पढ़ें इसे भी : जानते हैं आप भारत की 'मिसाइल वुमैन' को, जिन्होंने 'अग्नि IV' और 'अग्नि V' को किया था डेवलप


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
28 जनवरी 2016 को ओरेगोन के हार्बर में करी काउंटी टाउन में राह चलते लोगों के बीच सड़क पर ये बड़ा गड्ढा हो गया।

कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
12 नवंबर, 2015 को इंग्लैंड के न्यूकास्टल अपॉन टाइन की रेसिडेंशियल स्ट्रीट पर बन गया ये बड़ा गड्ढा।

पढ़ें इसे भी : दुनिया के सामने इतिहास रचने को तैयार हैं ये कश्मीरी खिलाड़ी, जानिए कैसे


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
9 नवंबर 2015 को मिसिसिपी की सड़क पर अचानक हुए इस बड़े गड्ढे में कई कारें गिर गईं।


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
चीन के हायकाऊ में 17 सितंबर, 2015 को पार्किंग एरिया में अचानक धंसी जमीन में कई कारें गिर गईं।

कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
13 सितंबर, 2015 का था वो दिन जब फ्रांस में ए75 हाईवे के बीचों-बीच ये सड़क धंस गई। लोगों का कहना है कि शुक्र है उस दौरान हाईवे पर जबरदस्त स्पीड के साथ कोई गाड़ी नहीं आ रही थी।


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
28 जुलाई 2015 को इजरायल के डेड सी के पास जमीन ऐसी धंसी की उसमें पूरा का पूरा घर ही समा गया।


कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
12 अगस्त, 2013 को फ्लोरिडा के क्लेरमॉन्ट में धंसी जमीन के इस हिस्से में गिर गया ये पूरा इतना बड़ा मकान ही।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk