-डीआईओएस के बैच ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में छापा मारा

-पं। रामकुमार इंटर कॉलेज में अकाउंट ऑफिसर ने 1 को नकल करते हुए पकड़ा

KANPUR : यूपी बोर्ड एग्जाम में गुरुवार को इंटर फिजिक्स सेकेंड पेपर में डीआईओएस के बैच ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज का जायजा लिया। जहां पर महिला टीचर के पास से डीआईओएस को पेपर की ट्रेसिंग पेपर में सॉल्व कॉपी के पन्ने मिले। डीआईओएस ने सेंटर इंचार्ज को आड़े हाथ लेते हुए कॉलेज की दैनिकनंदनी अपने साथ ले गए। डीआईओएस ने साफ कहा कि नकल की छूट किसी को नहीं है। सेंटर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इंटर फिजिक्स के सेकेंड पेपर में मण्डलीय सयुक्त शिक्षा निदेशक के अकाउंट ऑफिसर आदित्य कुमार के बैच ने राम कुमार दीक्षित इंटर कॉलेज में एक नकलची छात्र को दबोच लिया। डीआईओएस डॉ। विनय मोहन वन के बैच ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मन्धना के सेंटर में शाम को 3.30 बजे छापा मारा। डॉ। वन ने बताया कि एक महिला टीचर रजिया(काल्पनिक नाम) के पास से ट्रेसिंग पेपर में पेपर की सॉल्व कॉपी के पन्ने मिले हैं।