फोटो ट्वीट कर दी जानाकरी
लंदन के एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवाज शरीफ को हैरोड्स में गुच्ची जूते खरीदते देखा गया। जहां नवाज किसी पाकिस्तानी महिला से टकरा गए। महिला ने नवाज की प्रशंसक होने के तौर पर जब उनकी फोटो खींची तो नवाज घबरा गए। उनकी सुरक्षा टीम ने महिला को ऐसा करने से रोका और जबरन उसे उठा कर शोरूम से बाहर कर दिया। इतना ही नही हैरोड्स के सिक्योरिटी स्टाफ ने महिला से उसका फोन भी छीन लिया। पाकिसतानी नेता इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान मे तनाव का माहौल है और प्रधानमंत्री शॉपिंग करने मे बिजी है।

महिला से की गार्ड ने बदसलूकी
ट्वीट करने वाले शख्स तैमूर का कहना है कि महिला से ये सवाल किया गया कि वो स्टोर में किसी मर्द साथी के बगैर क्यों मौजूद है। तैमूर की माने तो महिला को बाद में लंदन स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ले जाया गया। महिला से कहा गया कि अगर वो हैरोड्स में शॉपिंग करते नवाज शरीफ की फोटो लेती है तो हाईकमीशन आपको समन करेंगे। तैमूर ने अपनी बातों के सबूत में हैरोड्स में नवाज शरीफ के खरीददारी करते फोटो को भी ट्वीट की है। नवाज की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वॉयरल हो रही है।

मुशर्रफ ने किया जम कर डॉन्स
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक महिला के साथ डॉन्स करता हुए वीडियो एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियों मे मुशर्रफ के लटकों झटकों ने वहां मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मुशर्रफ के साथ एक महिला भी डॉन्स कर रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडिया एक फेमिली फक्शन का है। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद उसमे ढेरों कमेंट आ रहे हैं। पाकिस्तान के एक नेता ने कमेंट करते हुए कहा कि मुशर्रफ साहब को देख कर तो लग रहा है कि उनकी कमर का दर्द ठीक हो गया है।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk