नीलामी का मामला सामने आने पर नदारद हुए अधिकारी

Meerut। आवास विकास के गेस्ट हाउस में भ्रष्टाचार के चलते नीलामी का मामला सामने आते ही गेस्ट हाउस में स्थाई तौर पर रहने वाले आला अधिकारी भी गेस्ट हाउस से कन्नी काटने लगे हैं। गेस्ट हाउस में लगातार कई माह से रह रहे अधिकारियों ने गेस्ट हाउस से दूरी बनानी शुरु कर दी है, जिससे गेस्ट हाउस पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।

भ्रष्टाचार की हुई शिकायत

गौरतलब है कि आरटीआई एक्टीविस्ट लोकेश खुराना ने गेस्ट हाउस में भ्रष्टाचार और दुरपयोग की शिकायत कमिश्नर से की थी। मामला संज्ञान में आते ही कमिश्नर ने इस मामले पर जांच बैठा दी। इस मामले में आला अधिकारियों द्वारा गेस्ट हाउस में हुए सरकारी खर्च की जानकारी भी मांगी गई है।

गेस्ट हाउस में पसरा सन्नाटा

मामला संज्ञान में आते ही शनिवार को आवास विकास के गेस्ट हाउस पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। आला अधिकारियों की भी गेस्ट हाउस पर उपस्थति नही दिखी।

गेस्ट हाउस में किसी अधिकारी का स्थाई निवास नही है। केवल गेस्ट के वेलकम और मेंटिनेंस के लिए आना जाना लगा रहता है। यह आरोप गलत हैं।

डी। के। गुप्ता, ईएक्सईएन