पीलभीत-भोजीपुरा ब्रॉडगेज के शिलान्यास को पीलीभीत पहुंचेगा मंत्रियों का काफिला

सिटी स्टेशन में तीन बजे पहुंचेगा रेलमंत्री, आयोजन के लिए दिनभर तैयारियों में जुटे अधिकारी

BAREILLY:

पीलीभीत-टनकपुर-भोजीपुरा ट्रैक को ब्रॉडगेज बनाए जाने की कवायद सैटरडे को शुरू हो जाएगी। इस ट्रैक के ब्रॉडगेज कंवर्जन का शिलान्यास करने केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु दोपहर 2 बजे पीलीभीत पहुंच रहे। पीलीभीत-टनकपुर-भोजीपुरा ट्रैक के शिलान्यास की अहमियत इसी से समझी जा सकती है कि इस मौके पर केन्द्रीय मंत्रियों की तिकड़ी के अलावा रेल राज्यमंत्री व आधा दर्ज भाजपा सांसद भी मौजूद रहेंगे। ब्रॉडगेज शिलान्यास के बाद रेलमंत्री समेत सभी केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसदों का काफिला दोपहर तीन बजे बरेली सिटी स्टेशन पहुंचेगा। जहां सिटी स्टेशन व इज्जतनगर स्टेशन पर होने वाले रेनोवेशन का शिलान्यास हाेना है।

स्टेशन का रंग रोगन शुरू

पीलीभीत-भोजीपुरा स्टेशन के बीच ब्रॉडगेज के अलावा रेलमंत्री सुरेश प्रभु पीलीभीत-शाही के बीच रेलवे क्रॉसिंग 202 पर रेलओवरब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर रेलमंत्री के साथ महिला-बाल विकास मंत्री भारत सरकार मेनका गांधी और केन्द्रीय कपड़ा मंत्री व बरेली सांसद संतोष गंगवार भी मौजूद रहेंगे। वहीं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के अलावा सांसद अजय मिश्र टेनी, भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय टमटा, सांसद कृष्णा राज और एनईआर जीएम राजीव मिश्र रहेंगे। वहीं सिटी स्टेशन पर होने वाले समारोह में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद मुकेश राजपूत, सांसद राजवीर सिंह, सांसद डॉ। नेपाल सिंह, सांसद कृष्णा राज और कुंवर सर्वेश कुमार भी मौजूद रहेंगे। समारोह की तैयारी के लिए फ्राइडे सुबह से ही सिटी स्टेशन पर साफ सफाई, रंग रोगन का काम पूरा कराने में अधिकारी पसीना बहाते रहे।