ऐसा जानना होगा जरूरी
बता दें कि इस एंथम सॉन्ग को जोनिता गांधी ने गाया है। अब सवाल ये उठता है कि इस गाने के इतने खूबसूरत बोल लिखे किसने हैं। जवाब है इरशाद कामिल ने। इस एंथम में हर औरत की स्वतंत्रता की परिभाषा को गढ़ा गया है। वहीं जहां एक ओर इस गाने ने लोगों के बीच जबरदस्त धमाल मचा कर रखा है, दूसरी ओर आप ये भी जानकर चौंक जाएंगे कि इसे सिर्फ 1 रुपये की कीमत में तैयार किया गया है। ये भी उस चार्ज के तौर पर था जिसे गीतकार ने गाना लिखने के टोकन के रूप में लिया था।

 


ये भी है खासियत
इस सॉन्ग को लेकर अगली खास बात ये है कि ये एक ऐसा एंथम सॉन्ग है जो पूरी फिल्म के सार को बताता है। इसे फिल्म के आखिर में प्ले किया गया है। यकीन मानिए पूरी फिल्म के सार को एक एंथम में सुनकर आप भी जोश से भर जाएंगे। सिर्फ यही नहीं ये भी मानने को मजबूर हो जाएंगे कि वाकई औरतों के सॉफ्ट नेचर को बयां करता रंग 'पिंक' इतना हल्का भी नहीं।
Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk