2 साल के ब्रेक से वापसी

साल 2009 में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेती एम सी मेरीकॉम को हराकर सुर्खियों में आने वाली हरयाणा की बॉक्सर पिंकी जांगडा ने एक बार फिर वही स्टोरी रीपीट की है. फ्राइडे को पिंकी ने इतिहास दोहराते हुए वर्ल्ड चैंपियन एम सी मेरीकॉम को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चयन ट्रायल के बाद चुनी गई तीन सदस्यीय भारतीय बॉक्सिंग टीम से बाहर कर दिया है. वहीं मेरीकॉम अपने तीसरे बच्चे के जन्म के दो साल के लंबे ब्रेक के बाद वापसी की कोशिश में थीं लेकिन वो पटियाला में समाप्त हुए तीन दिवसीय चयन ट्रायल्स के फाइनल में पिंकी जांगडा (51 किग्रा) से हार गईं.

भारत के लिए पदक लेकर आए

हरियाणा की इस युवा बॉक्सर को उनकी आक्रामकता और बेहतरीन फुटवर्क की बदौलत हरी झंडी मिली थी. पिंकी ने कहा कि यह मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मैं मेरी दीदी का काफी सम्मान करती हूं, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी रही हैं. मैं इस मौके को प्राप्त कर काफी उत्साहित हूं और इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगी. वहीं मेरीकॉम ने पिंकी की इस जीत पर उनको बधाई देते हुए कहा कि यह करीबी बाउट थी और मैं पिंकी को अच्छा करने की शुभकामना देती हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि वह भारत के लिए पदक लेकर आए.