भगवान टॉकीज पर हुए हादसे के बाद चेता प्रशासन

बैठक कर सभी गढडों को बंद किए जाने के दिए निर्देश

आगरा। हाईवे के जानलेवा गड्ढे से हुई मौत के बाद प्रशासन की नींद खुल गई है। अब प्रशासन के आला अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया है। एडीएम सिटी ने शुक्रवार को इस बाबत एनएचएआई, एलएंडटी और रिलायंस के अफसरों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि उन्हें अब शहर की किसी सड़क पर गड्ढा नजर आया तो संबंधित विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

आज करेंगे समीक्षा

अपर जिलाधिकारी (नगर) धर्मेद्र सिंह ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे कर सभी सड़कों के गड्ढे को चिन्हित कर उन्हें बंद कर दिया जाए। कहां-कहां पर हैं। इसकी सूची तैयार कर ली जाए, उसी के आधार पर वे खुद निरीक्षण करेंगे। अगर कहीं पर भी कोई भी गड़बड़ी मिली तो सख्ती कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण मिली कमी तो रहे तैयार

उन्होंने कहा कि अगर निरीक्षण के दौरान किसी भी सड़क पर कोई भी गड्ढे मिले तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। भगवान टॉकीज पर हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन चेता है। जिलाधिकारी पंकज कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर ने बैठक कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।