-शहर में चल रहे IPDS के कार्यो का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियुष गोयल ने किया निरीक्षण

-कहा, पब्लिक समय से बिल का करे भुगतान तो 24 घंटे मिलने लगेगी बिजली

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में पिछले एक वर्ष से करीब भ्7क् करोड़ रुपये की लागत से चल रहे आईपीडीएस के कार्यो का इंस्पेक्शन करने मंगलवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल बनारस पहुंचे। उन्होंने कमच्छा और दुर्गाकुंड इलाके में चल रहे आईपीडीएस के कार्यो का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बिजली चोरी रुके और लोग समय पर बिल की अदायगी करें तो ख्ब् घंटे बिजली मिलने लगेगी।

रोड पर गढ्डे देख पिलाई डांट

सबसे पहले उन्होंने कमच्छा में चल रहे भूमिगत केबलिंग के कार्यो को देखा। कमच्छा पावर हाउस के पास सड़कों पर गढ्डों को देख उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जमकर डांट पिलाई और कहा कि काम के तुरंत बाद गढ्डों को बंद कर दिया जाए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम ख्ब् घंटे बिजली देने में सक्षम हैं, बशर्ते जनता यह ठान ले कि वह बिल का भुगतान शत-प्रतिशत करेगी और कटिया मारने वाले अपनी हरकत रोक दे।

दर्ज कराएं शिकायत

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यदि आईपीडीएस का कार्य करा रही कार्यदायी संस्था के लोग सड़क खोदकर छोड़ देते हैं तो टोल फ्री नम्बर पर शिकायत अवश्य दर्ज कराएं। निरीक्षण के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी नितिन तिवारी, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अनिल कुमार आदि मौजूद थे।