बापू के विचारों से प्रभावित
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी महात्मा गांधी और उनके विचारों से ज्यादा प्रभावित लगते हैं. ऐसा इसलिये कहा जा सकता है, कि राजकुमार अपनी ज्यादातर फिल्मों में बापू का जिक्र जरूर करते हैं. आपको बताते चलें कि साल 2006 में आई 'लगे रहो मुन्नाभाई' के बाद अब उनकी आने वाली नई फिल्म 'पीके' को लेकर खबरें चलने लगी हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भी दर्शकों को महात्मा गांधी की छाप देखने को मिलेगी. दरअसल यह बात तब सामने आई जब राजकुमार हिरानी और फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुचें थे.

'पीके' में आयेंगे बापू

फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने इस मूवी को लेकर बताया कि, 'यह फिल्म दर्शकों को निश्चित रूप से पसंद आयेगी. इसके साथ ही फिल्म 'पीके' में गांधी जी की छाप भी मिलेगी.' हालांकि फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले हिरानी ने फिल्म की कहानी के बारे में रहस्य बरकरार रखते हुए कहा, 'फिलहाल मैं 'पीके' को लेकर ज्यादा बात नहीं कर सकता. इसके लिये आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. हम सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.' गौरतलब है कि यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी और इस फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त अहम रोल में होंगे.

आइटम नंबर का फंसता है पेंच

फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपडा ने कहा, 'मैं हर फिल्म की रिलीज से पहले घबराया रहता हूं और ऐसा ही 'पीके' के साथ भी है. फिल्म में कोई आइटम नंबर न होने की वजह से इसे डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहे थे. उन्हें लगा कि यह फिल्म उबाऊ होगी. हालांकि मैंने उन्हें फिल्म की खासियत के बारे में बताया. यह फिल्म गांधी जी को दोस्त के रूप में पेश करने का एक सर्वाधिक साहसी कदम है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk