आई नेक्स्ट से खुल कर बात की

फैंस तो उनकी झलक पाने के लिए बेताब थे। दैनिक जागरण में उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर अपने फिटनेस का राज से लेकर कई दूसरे इश्यूज पर उन्होंने आई नेक्स्ट से खुल कर बात की, हर मुद्दे पर सटीक राय दी। प्रस्तुत हैं उसके अंश

 
* पटना और पटनाइट्स कैसे लगे?

- मैं पटना तीसरी बार आया हूं। पहली बार शूटआउट ऐट वडाला के प्रोमोशन पर आया था। पटना शानदार प्लेस है और यहां के लोग झक्कास। मिलने पर तो पकड़ ही लेते हैं। उनसे करीब से बात करना अच्छा लगता है। किसी भी स्टार के लिए अच्छी बात है कि फैंस उनसे इंटरैक्ट करना चाहते हैं.

 
* प्यार के बारे में आपके विचार हैं, क्या लवर्स के लिए कोई प्लेस होना चाहिए?

प्यार के बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है। यदि कोई कहता है कि उसे प्यार नहीं है तो झूठ बोलता है। हर शहर में डेटिंग प्लेस होता है। उसी तरह पटना में भी डेटिंग प्लेस होना चाहिए। प्यार के पंछियों को रोको मत उन्हें खुले आसमान में उडऩे दो.
 

* स्लमडॉग मिलेरियर में आपके काम को इंटरनेशनल लेवल पर सराहा गया। उसके रोल को कैसे निभाया?

- एक समय मैं खुद ही स्लमडॉग मिलेनियर था। इसलिए मुझे उसका एहसास पहले था। बस उसी चीज को मैंने एक्टिंग में उतारा। हालांकि इसके लिए मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। जब आपके काम की तारीफ होती है, कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। आपके ऊपर एक दवाब भी होता है उससे भी ज्यादा अच्छी चीजें देने का.

 
* राज कपूर भी आपको बहुत पसंद करते थे?

- मैं राज कपूर साहब का फैन हूं। वे हमेशा मेरे काम की तारीफ करते थे और हौसला बढ़ाते थे। वो मुझे लेकर 'ईश्वरÓ बनाना चाहते थे। बाद में 'ईश्वरÓ प्रोड्यूस नहीं हो सका।

 
* मिस्टर इंडिया के रोल में किसे देखना पसंद करेंगे?

- मैं हमेशा इस रोल में खुद को देखना पसंद करूंगा। मिस्टर इंडिया मेरी लाइफ का बेहतरीन करेक्टर है। मैं चाहता हूं कि यदि मैं नहीं भी रहूं तो भी टेक्निक का यूज कर मुझे ही मिस्टर इंडिया के रूप में पेश किया जाए।

 
* 50 की एज में भी फिटनेस लेवल पर आप आज भी यंगस्टर्स से कंपीट करते नजर आते हैं, इसका राज क्या है?

- अपनी जिंदगी में मैं खुश रहता हूं। अच्छा खाना-पीना, थोड़ी एक्सरसाइज करता हूं। मैं किसी दूसरे की जिंदगी में ताक-झांक नहीं करता। ये समय मैं खुद पर खर्च करता हूं। जबकि दूसरे लोगों को दूसरों की जिंदगी में इंटरेस्ट होता है। वे अपना ज्यादातर समय दूसरों पर खर्च करते हैं और दुखी होते हैं। इससे वे समय तो क्या समय से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं। मेरी तरह खुश रहिए और जवां दिखिए।

 
* अब आप छोटे पर्दे पर आ रहे हैं। वैसे आपको टीवी पर क्या देखना पसंद करते हैं?

- जब भी मौका मिलता है मैं रियलिटी शो देखता हूं। इसके साथ ही न्यूज देखता हूं।