विद्यालयों में मनाया जा रहा वृक्षारोपण सप्ताह

UNNAO: प्राथमिक, जूनियर, माध्यमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में इस सप्ताह को वृक्षारोपण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के स्कूलों में छात्र-छात्राओं के सहयोग से पौधरोपण कराया जा रहा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वृक्षों के महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वृक्ष सदैव सारा जीवन लोगों को सुख ही प्रदान करते हैं।

समझाया पेड़ों का महत्व

हसनगंज प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बुधवार को इंचार्ज शिक्षिका सुनीता शुक्ला ने विद्यालय केच्बच्चों को पेड़ों का महत्व और वह कितने उपयोगी होते हैं इसकी जानकारी देते हुए उनके सहयोग से विद्यालय परिसर में पौधारोपण कराया। इस मौके पर रजनी गंधा, बड़ी चांदनी, बेला, चमेली, चंपा, काकटेन आदि के अलावा सदाबहार व गुलाब आदि के पौधे रोपित किए गए। पौधारोपण में विद्यालय केच्बच्चों में राहुल कक्षा 1, शीबा, सोनमा कक्षा 2, काजल व ज्योति कक्षा 3, करिश्मा कक्षा 4, दीपा, आंचल, अनंत कक्षा 5 समेत समस्तच्बच्चों ने सहयोग किया। इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।