JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के 'प्लेसमेंट सेल' की ओर से गुरुवार को आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल इंश्योरेंस कंपनी ने स्टूडेंट्स का गु्रप डिस्कशन कराया एवं इंटरव्यू लिया गया। इसमें ग्रेजुएशन पार्ट-फ् के क्क्ब् स्टूडेंट्स ने भाग लिया। यह इंटरव्यू कंपनी के यूनिट मैनेजर बिजनेस डेवलपमेंट, फाइनेंनशियल सर्विस कंसल्टेंट बैंक इंश्योरेंस तथा फाइनेंनशियल सर्विस कंसलटेंट आदि पदों पर नियुक्ति के लिए था। इन पदों के लिए कंपनी ने लगभग ख् लाख रुपये एनुअल सैलरी के अलावा फ्.भ् लाख एनुअल का मेडिक्लेम, भ् लाख का एनुअल गु्रप टर्म लाइफ इंश्योरेंस तथा ख्0 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का पैकेज दिया गया। प्रोग्राम का उदघाटन 'प्लेसमेंट सेल' के को-ऑर्डिनेटर के स्वागत भाषण से हुआ तथा उन्होंने ही इसे संचालित भी किया। इस अवसर पर कॉलेज की 'इंप्लायमेंट इनहैन्समेंट यूनिट' के चीफ को-ऑर्डिनेटर डॉ। अनवर विशेष रूप से उपस्थित थे। इसका रिजल्ट ख्ख् फरवरी को घोषित किया जाएगा।

-----------

भ् लाख की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज

सरिता देवी ने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया है कि चार फरवरी को बिष्टुपुर स्थित एसबीआइ में जाकर खुद के नाम से क्0.7भ् लाख रुपये व बेटी नलिनी सिंह के नाम से पांच लाख का आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट) करवाया। सरिता के नाम से करवाया गया आरटीजीएस कुछ ही घंटे में उनके यूको बैंक के खाते में आ गया लेकिन नलिनी के नाम से करवाया गया आरटीजीएस बेटी के खाते में नहीं पहुंचा। बताया कि आठ फरवरी को खाता अपडेट करवाने पर पता चला कि बेटी के नाम से करवाया गया आरटीजीएस बैंक ऑफ बड़ौदा, रांची में दिलीप कुमार के खाते में ट्रांसफर हो गया है। जब सरिता ने एसबीआइ के बैंक अधिकारियों से बात की तो वे टाल-मटोल करने लगे।