इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का बनाया गया प्लान, डीएम ने बांटी अफसरों को जिम्मेदारी

शहर में जगह-जगह लगाए जाएंगे औषधीय गुण वाले पौधे, ट्रैफिक रूल तोड़ा तो सख्त कार्रवाई

ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी लिस्ट में इलाहाबाद का सलेक्शन होने के बाद डेवलपमेंट वर्क और प्लानिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। जिलाधिकारी संजय कुमार ने 'क्लीन, ग्रीन और स्मार्ट इलाहाबाद' की थीम पर प्लानिंग कराई है। इसके लिए अफसरों की टीम भी बनाई है।

डीएम की टीम में ये शामिल

डीएम ने सीडीओ सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में बनी टीम में एडीएम सिटी, एडीएम नागरिक आपूर्ति, एसपी सिटी, सचिव एडीए, अपर नगर आयुक्त, एसडीएम सदर, एसीएम तृतीय, डीआईओएस, बीएसए, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर-ई गवर्नेन्स को शामिल किया है।

सफाई पर होगा फोकस

टीम का पहला फोकस सफाई व्यवस्था पर होगा। इसके लिए जगह-जगह डस्टबीन रखे जाएंगे। दिन में दो बार सफाई होगी। रात्रिकालीन सफाई का दायरा बढ़ेगा।

घर पहुंचेगा ई-चालान

20 जुलाई से सभी टू व्हीलर चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य होगा। चौराहों पर कैमरे लगाकर रूल तोड़ने वालों की निगरानी होगी और ई-चालान घर भेजा जाएगा।

नाईट मार्केट होगी डेवलप

स्मार्ट सिटी के लिए गठित टीम ने नाईट मार्केट डेवलप करने का सुझाव दिया है। डीएम ने इसे अलग-अलग स्थानों पर डेवलप करने की सहमति दी है।

विद्युत व्यवस्था स्मार्ट

स्मार्ट मीटर को जीएसएम/जीपीआरएस के थ्रू विद्युत स्टेशन से जोड़ा जायेगा

मानिटरिंग विद्युत स्टेशन से होगी

टेम्परिंग पर ऑन-लाइन सब स्टेशन को जानकारी मिल जायेगी

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की आवश्यकता के अनुसार विद्युत लोड भी बताएगा

होंगे ये काम

शहरवासियों को किचन गार्डेन के लिए अवेयर करेंगे

चौड़ी होंगी शहर की सड़कें

बिजली, टेलीफोन, केबल व अन्य तार होंगे अंडर ग्राउण्ड

गवर्नमेंट के कर्मचारियों को दी जाएगी टेक्निकल जानकारी

इंटरनेट से जुड़ेंगे गवर्नमेंट डिपार्टमेंट

शहर में चलाए जाएंगे सीएनजी वाहन

फुटपाथ, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों व स्कूल-कालेजों में लगाए जाएंगे औषधीय गुणों वाले पौधे

पीपीपी मॉडल के तहत सजाए जाएंगे पार्क