- आईजी रेंज रामकुमार वर्मा ने बनाई नई रणनीति

- बदमाशों का पीछा करेगी डायल-100 और फैंटम पुलिस

मेरठ। शहर में महिलाओं से चेन लूट की घटनाएं सबसे बड़ी समस्याएं बन गई हैं। अब इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। दरअसल, आईजी रेंज ने जिले के सभी थानों से चेन स्नेचर्स का रिकार्ड मंागा है। वहीं, चेन स्नेचिंग के रोकने के लिए डायल-100 के साथ फैंटम पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।

यहां होगी तैनाती

शहर के बेगमपुल, लालकुर्ती, गुलमर्ग, हापुड़ अड्डे, सदर बाजार, शास्त्री नगर, जागृति विहार, थापर नगर, रजबन बाजार आदि क्षेत्रों में फैंटम पुलिस के साथ डायल-100 तैनात रहेगी। सूचना मिलते ही फैंटम पुलिस व डायल -100 अलग- बदमाशों का पीछा करेंगी। अगर बदमाश गलियों में भागे तो बाइक सवार फैंटम पुलिस गलियों में जाकर उसे दबोच लेगी।

वर्जन

चेन स्नेचर्स की गिरफ्तारी के लिए डायल- 100 व फैंटम पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। दोनों एक साथ बदमाशों का पीछा करेंगे।

रामकुमार वर्मा आईजी रेंज मेरठ