- सीएसआईआर के 75 वर्ष पूरे होने पर आईआईपी में प्लेटिनम समारोह का होगा आयोजन

- ओपन डे या मुक्त दिवस पर आज आम जनता के लिए खुली रहेगी प्रयोगशाला

DEHRADUN: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर ख्म् सितंबर यानि कल 7भ् वर्ष पूरा करने जा रहा है। इस साल सीएसआईआर प्लेटिनम जयंती समारोह मना रहा है। इस मौके पर आज ओपन डे या मुक्त दिवस होगा। जिसमें आम जनता के लिए सीएसआईआर-आईआईपी की प्रयोगशालाएं खुली रहेंगी।

वैज्ञानिक रखेंगे विचार

इस दौरान लोगों को संस्थान के अनुसंधान एवं विकास कार्य को जानने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही विकसित प्रक्रमों और उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने के साथ संस्थान के वैज्ञानिकों से भी बातचीत भी करने का भी मौका मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो। पीके गर्ग कुलपति उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय होंगे। इसके साथ विभा के प्रजातंत्र गांगेले और रघुवंशी परिक्षेत्र समन्वयक बीपीसीएल उत्तराखंड और सीएसआईआर -आईआईपी के वैज्ञानिक अपनी बात रखेंगे।

भारत का सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास संगठन

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर को भारत सरकार द्वारा क्9ब्ख् में स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया गया था। जो भारत में सबसे बड़े अनुसंधान एवं विकास संगठन के रूप में उभरी है। हालांकि यह मुख्य रूप से विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है, यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम क्8म्0 के अधीन एक स्वायत्त निकाय के रूप में काम करती है। सीएसआईआर के वर्तमान महानिदेशक डॉ। गिरीश साहनी हैं। सीएसआईआर ने कई तकनीकें विकसित की हैं। यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में अपने अत्याधुनिक आरएंडडी के लिए जानी जाती है।