धोनी की चमक के आगे कहीं खो से गए ये खिलाड़ी
रोहन गावस्कर
सुनील गावस्कर के पुत्र रोहन गावस्कर ने भी टीम इंडिया के लिए कुछ वनडे मैच खेले। रोहन अपने पिता की विरासत को संभाल नहीं सके। बाएं हाथ के बल्लेबाज रोहन गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला। 11 वनडे में रोहन ने सिर्फ अर्धशतक लगाया। रोहन घरेलु क्रिकेट जैसा प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय मंच पर नहीं कर सके। 9 महीनों के भीतर ही टीम ने बाहर हो गए।

धोनी की चमक के आगे कहीं खो से गए ये खिलाड़ी
इरफान पठान
इरफान का टेस्ट करियर 2003 में शुरू हुआ था। 2009 में उन्होंने वनडे में कदम रखा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में पहला वनडे खेलते हुए इरफान ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 61 रन दिए। मगर इसके बाद पठान ने टीम को कई मैचौं में जीत दिलाई। अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करने के चक्कर में पठान अपनी लय खो बैठे और साल 2012 से ही टीम से बाहर हैं।

धोनी की चमक के आगे कहीं खो से गए ये खिलाड़ी
दिनेश कार्तिक
धोनी से पहले टीम इंडिया के पास कोई पर्मानेंट विकेटकीपर नहीं था। इस कुर्सी पर कार्तिक भी कुछ समय के लिए बैठे। उन्होंने दिखाया कि वो लंबे समय तक ऐसा टीम के लिए विकेट के पीछे रह सकते हैं। कार्तिन ने विकेटकीपर के तौर पर अच्छा खेल दिखाया। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी ने उन्हें जल्द ही बाहर कर दिया। 2014 के बाद टीम इंडिया के लिए नहीं खेले।

धोनी की चमक के आगे कहीं खो से गए ये खिलाड़ी
जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल का आखिरी ओवर फेंकने के लिए ही याद किया जाता है। जोगिंदर और धोनी ने एक ही मैच में डेब्यू किया था। जोगिंदर अपने पूरे वनडे करियर में सिर्फ 4 वनडे ही खेल पाए और इतने ही विकेट अपने नाम किए। जोगिंदर भले अब टीम इंडिया के लिए खेलते नजर न आए। वो हरियाणा पुलिस के डीसीपी के रूप में सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

धोनी की चमक के आगे कहीं खो से गए ये खिलाड़ी
रमेश पोवार
इस ऑफ स्पिनर ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया। इसके बाद पोवार ने 30 वनडे और 2 टेस्ट मैच और खेले। कुल 40 विकेट ही अपने नाम कर सके। पोवार ने टीम के लिए एक फिफ्टी भी बनाई। पोवार ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच 2015 में खेला था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk