- टेम्परेचर 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरा

- खुदी पड़ी रोड्स, फिसलन व जलजमाव से लोग हुए परेशान

KANPUR: उमस भरी गर्मी से बेहाल कानपुराइट्स को दिन भर हुई रिमझिम मानसून बारिश से काफी राहत मिली। इससे एक ही दिन में डे टेम्परेचर 10 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा गिर गया है। हालांकि खुदी पड़ी और रफ रोड्स के कारण लोगों को फिसलन व जलजमाव का सामना करना पड़ा। नालों से निकली सिल्ट न उठाए जाने के कारण बरसात में बहकर सड़क तक फैल गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

5.8 मिलीमीटर हुई बरसात

संडे से आसमान पर डेरा जमाए बादल बरस पड़े। मंडे की सुबह बरसात हुई, लेकिन फिर 11.30 करीब शुरू हुई रिमझिम बरसात शाम 4 बजे के बाद तक जारी रही। सीएसए मेट सेक्शन के राजवीर सिंह ने बताया कि मंडे को 5.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। हालांकि मंडे को तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन गर्मी से परेशान कानपुराइट्स को राहत मिल गई। मौसम कूल-कूल हो गया। पारा 37.4 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 26.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

सड़क पर मुश्किलें बढ़ी

रिमझिम बरसात से लोगों की मुसीबत बढ़ गई। खुदी पड़ी लालइमली रोड पर जलजमाव व फिसलन का सामना करना पड़ा। कमोवेश यही हाल चुन्नीगंज चौराहे का हुआ। जिसके चलते गाडि़यों की रफ्तार स्लो हो गई। बारिश बन्द होने के बाद शाम को लोग बजरिया तिराहा से चुन्नीगंज तक जाम से जूझते रहे।

'बादल लगातार छाए रहेंगे। मंडे की रात और ट्यूजडे को भी बरसात होने की संभावना है.'

- राजवीर सिंह, टेक्निकल ऑफिसर वेदर सीएसए

जून में हुई बारिश

ईयर- बरसात(मिलीमीटर में)

2015- 25.5

2014- 25.3

2013- 359.8

2012- 3.5

2011- 235.8

2010- 45.5