i live

- यूपी बोर्ड एग्जाम में धड़ल्ले से चल रही नकल, कंट्रोल पर हर घंटे 25-30 शिकायतें

- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम पर शिकायतों का अंबार लेकिन अधिकारी बेपरवाह

GORAKHPUR: नकल विहीन बोर्ड एग्जाम के विभाग के सारे दावे चिट-पुर्जो की शक्ल में उड़ रहे हैं। जहां पहले ही दिन बोर्ड की 10वीं व 12वीं का एग्जाम शुरू होते ही पूरा प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर वायरल हो गया वहीं शुक्रवार को भी तमाम एग्जाम सेंटर्स पर धड़ल्ले से नकल हुई। इसका प्रमाण है राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बना कंट्रोल रूम, जिसमें रखे फोन लगातार घनघनाते रहे। दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने जब कंट्रोल रूम का लाइव ऑपरेशन किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

जवाब नहीं द पाए शिक्षक

दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट रिपोर्टर राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में स्थित कंट्रोल रूम के बारे में पूछते हुए बोर्ड परीक्षा के प्रभारी कक्ष में जा पहुंचा। मौके पर सामाजिक विषय के शिक्षक दुर्गा प्रसाद यादव से मौजूद दिखे। कंट्रोल होने के बाद भी बोर्ड एग्जाम में नकल की कंप्लेंट पर कार्रवाई नहीं होने की बात पर जवाब नहीं दे पाए। बल्कि तथ्यहीन बातें करने लगे। इस पर प्रिंसिपल नंद प्रसाद यादव ने हस्तक्षेप किया। बोर्ड के को-आर्डिनेटर देवेंद्र श्रीवास्तव ने भी शिक्षक के रवैये को गलत माना। यहां से रिपोर्टर कंट्रोल रूम पहुंचा, जहां प्रभारी जयप्रकाश से सवाल किए।

--------------

रिपोर्टर के सवालों पर कंट्रोल रूम प्रभारी जय प्रकाश सीधा जवाब देने से बचते रहे। रिपोर्टर के कुछ सवाल और प्रभारी के जवाब

रिपोर्टर- आपके कंट्रोल रूम का नंबर क्या है?

प्रभारी- लिखिए, 0551-2334706

रिपोर्टर - एक घंटे में कितनी शिकायतें आ रही हैं?

प्रभारी - 25-30 कॉल आ चुके हैं।

रिपोर्टर - किस तरह की कंप्लेंट अधिक हैं?

प्रभारी- बोर्ड परीक्षा के पहले दिन तो केंद्र व्यवस्थापक के ही कॉल ज्यादा आए।

रिपोर्टर - इसके अलावा किसी और के कॉल नहीं आए?

प्रभारी - कॉल बहुत आ रहे हैं?

रिपोर्टर - किस प्रकार के कॉल आ रहे हैं? यह भी तो बताइए।

प्रभारी - अब देखिए, 16 मार्च को जो कॉल आया था। उसमें कैंपियरगंज के केंद्र व्यवस्थापक की कॉल थी।

रिपोर्टर - इसके अलावा किस तरह की शिकायतें आ रही हैं।

प्रभारी - देखिए, शिकायतें बहुत तरह की आ रही हैं। जो भी शिकायतें आ रहीं हैं संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को बता दिया जा रहा है।

----------------

बॉक्स

रूरल एरियाज में नकल की पूरी छूट

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम में आने वाले कंप्लेंट में सबसे अधिक रूरल एरियाज से ही हैं। रूरल एरियाज के सेंटर्स पर परीक्षार्थियों को इमला बोलकर नकल कराई जा रही है। जिससे संबंधित कई कंप्लेंट आई हैं।

------------------

किस काम के यह इंतजाम?

- 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन की तरफ से

- 7 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती

- लेखपाल और कानूनगो तक लगाए गए हैं नकल रोकने के लिए

इनको करना है केन्द्रों का दौरा

- ए एन मौर्य, डीआईओएस

- शिव कुमार दुबे, लेखाधिकारी

- ओमदत्त सिंह, सह विद्यालय निरीक्षक

- ओम प्रकाश यादव, बीएसए

- जय प्रकाश, प्रवक्ता, डायट

- राजेंद्र प्रसाद, वाइस प्रिंसिपल, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज

- आरपी सिंह, प्रिंसिपल, गहिरा इंटर कॉलेज, गोरखपुर

----------------

आखिर क्यों नहीं रुक रही नकल?

नकल रोकने के लिए तमाम इंतजाम किए जाने के बाद भी आखिर नकल क्यों नहीं रुक रही, जब रिपोर्टर ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि अधिकारियों द्वारा केन्द्रों के निरीक्षण का या तो कोरम किया जा रहा है या निरीक्षण ही नहीं किया जा रहा। जुबिली इंटर कॉलेज में तैनात एक शिक्षक ने बताया कि ग्रामीण इलाके में तो नकल जारी ही हैं, शहर के भी ज्यादातर सेंटर पर नकल चल रहे हैं। बस दोनों जगह नकल के तरीकों में अंतर है। कहीं खुलेआम नकल हो रही है तो कहीं चोरी-छिपे।

बना ही नहीं व्हाट्सएप ग्रुप

डीआईओएस की तरफ से नकल रोकने के किए गए दावे हवा में हैं। डीआईओएस की तरफ से सभी केंद्र व्यवस्थापकों का एक व्हाटसअप ग्रुप से जोड़ने का दावा किया गया था जिस पर उनके द्वारा कंप्लेंट व अन्य तरह की जानकारी अपडेट की जानी थी लेकिन जब रिपोर्टर ने इस ग्रुप के बारे में पता किया तो पता चला कि ग्रुप तो बना ही नहीं। यूपी बोर्ड को-आर्डिनेटर देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि व्हाट्सअप गु्रप बनाए जाने थे, लेकिन पिछली बार के बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं होने के कारण इस बार नहीं बनाया गया। हालांकि वेबसाइट पर परीक्षार्थियों की संख्या को अपडेट करने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है।

इन जगहों से नकल की सबसे अधिक कंप्लेंट

- पिपराइच

- सहजनवा

- कैंपियरगंज

- कौड़ीराम

- चौरीचौरा

- नई बाजार

- राउतपार

- जंगल धूषण

- इलाहीबाग

- ब्रह्मपुर

- गोला

- खजनी

------------------

यहां कीजिए कंप्लेंट

राजकीय जुबिली इंटर कालेज- 0551-2334706

जिलाधिकारी कार्यालय- 0551- 2336005

जेडी कार्यालय - 0551- 2343944

------------------

कंट्रोल को मिल रहीं ये कंप्लेंट

- प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं के संख्या की कमी की शिकायत

- अनुचित साधन के साथ पकड़े गए परीक्षार्थियों की रिपोर्ट

- परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की सूचना केंद्र व्यवस्थापक द्वारा

- दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने की सूचना

- परीक्षा केंद्रों पर पानी न मिलने की शिकायतें

- ग्रामीण एरिया में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिलने की शिकायतें

---------------

कंट्रोल रूम नंबर - 0551-2334706

एक घंटे में आने वाली शिकायतें - 25-35

दोनों पालियों में आने वाली शिकायतें - 250-300

-------------

वर्जन

कंट्रोल रूम में जो भी शिकायतें आ रही हैं उसका तुरंत निस्तारण कराया जा रहा है। केंद्र व्यवस्थापकों को पहले से ही निर्देशित किया जा चुका है अगर नकल हुई तो सीधे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिन केन्द्र व्यवस्थापकों ने नकल की कंप्लेंट की है, वह सराहनीय है लेकिन जहां नकल हो रही है और केंद्र व्यवस्थापक कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो उसके विरुद्ध एफआईआर लॉज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

- एएन मौर्य, डीआईओएस, गोरखपुर

---------------

बोर्ड परीक्षा में नामांकित छात्रों की संख्या व परीक्षा केंद्र

- 10वीं में 78,311 (रेगुलर)

- 12वीं में 60,567 (रेगुलर)

- 10वीं में 14,422 (प्राइवेट)

- 12वीं में 8,991 (प्राइवेट)

- कुल छात्रों की संख्या- 1,62,291

- जिले में कुल 247 परीक्षा केंद्र

- कोर्ट के आदेश पर एक केंद्र