दादरी पर राष्ट्रहपति के दिशा निर्देश को मानने का सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि अलग-अलग पंथ अपनाते हुए एक-दूसरे की आस्था के प्रति सम्मान ही सर्वोच्च भारतीय मूल्य है। इसे सच्चे मन से अपनाया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के दादरी कांड की चर्चा किए बगैर कहा कि देशवासियों से कहता हूं कि बेतुकी बातें करने वाले नेताओं की बयानबाजी पर ध्यान न दें। नरेंद्र मोदी की कोई बात अगर बुरी लगे तो उसे भी न सुनिए। सुनना है तो देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जो कहा, उसे सुनो। उन्होंने देश को जोडऩे की बात कही है। इससे बड़ी कोई प्रेरणा नहीं हो सकती। उन्होंने जो रास्ता दिखाया है, उसी पर चलना है तभी विश्व की अपेक्षाओं को पूरा कर पाएंगे।

लालू प्रसाद और नीतीश कुमार निशाने पर

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर और नवादा की चुनाव रैलियों में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। लालू के गोमांस संबंधी बयान पर कहा, शैतान को पूरी दुनिया में लालू जी का ही पता मिला? जिनके शरीर में शैतान बैठा है, वे बिहार का विकास नहीं कर सकते। हमारा मुकाबला इसी शैतान से है। मोदी ने कहा कि अब लालू प्रसाद की ड्रामेबाजी नहीं चलेगी। यह 1990 नहीं, 2015 का बिहार है। लालू बताएं कि देश के कानून ने उन्हें चुनाव लडऩे से क्यों रोक दिया। गुस्से में पता नहीं क्या-क्या खाने की बात कर रहे। बाद में कह रहे कि मेरे मुंह में शैतान घुस गया था। वह शैतान की मेहमाननवाजी ऐसे कर रहे हैं, जैसे उनका पुराना साथी आया हो। यदुवंशी सच्चा गोप्रेमी होता है। लालू जी आप उन पर ऐसा आरोप लगाते हो। यदुवंशियों पर ऐसे आरोप न लगाओ।

नीतीश और महागठबंधन पर हमला

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पांच साल में बिजली पहुंचाने का वादा किया था। कहा था, ऐसा न हुआ तो वोट नहीं मागूंगा। बिजली नहीं पहुंची, लेकिन वोट मांगने आ गए। जो सरकार माताओं-बहनों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं कर सकी, उसे सत्ता मांगने का हक नहीं है। झूठे वादे करके बिहार में फिर से जंगलराज लाने की तैयारी की जा रही है। बिहार में महागठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन हुआ है। इसमें तीन खिलाड़ी हैं। एक है कांग्रेस, जिसने 35 साल राज किया। दूसरे हैं बड़े भाई, उन्होंने 15 साल राज किया, तीसरे हैं छोटे भाई, जो दस साल से राज कर रहे हैं। तीनों ने मिलकर 60 साल राज किया। ये लोग रोज सोचते हैं कि मोदी को कैसे बदनाम किया जाए।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk