प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी को कहा पिता तुल्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके कार्यकाल के आखिरी दिन एक दिल छू जाने वाली चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इतना प्रभावित किया किया वह इसे शेयर किए बिना नहीं रह सके। चिट्ठी को शेयर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा है। राष्ट्रपति के रूप अपने आखिरी दिन मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक पत्र प्राप्त किया जो मेरे दिल को छू गया। आपके साथ साझा कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस चिट्ठी में प्रणब मुखर्जी को अपने पिता तुल्य बताते हुए लिखा है कि वह दिल्ली एक बाहरी व्यक्ति के रूप में आए थे। उनके सामने जो काम था वह बहुत ही बड़ा और चुनौती पूर्ण था। इस दौरान प्रणब दा ने एक पिता रूप में भूमिका अदा की और मेरा मार्गदर्शन किया।
प्रणब दा को चिट्ठी लिखने पर उनकी बेटी ने पीएम मोदी को दिया कुछ इस अंदाज में जवाब
बेटी ने ऐसे दिया पिता के खत का जबाव
मोदी ने आगे लिखा आपके ज्ञान, मार्गदर्शन और निजी लगाव ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है और मुझे ताकत दी है। प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी पीएम मोदी के इस पत्र का एक खूबसूत जवाब दिया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी लिखती हैं कि एक बेटी की ओर से आप को शुक्रिया पर कंग्रेस की एक कार्यकर्ता होने के नाते में सरकार की एंटी पीपल पॉलिसी का विरोध करूंगी। यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है। गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जब इस चिट्ठी को ट्वीट किया तो लोगों ने इस हाथों हाथ लिया। 24 घंटे में ही इसे अब 52 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 22 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं। पीएम को मोदी की यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।
प्रणब दा को चिट्ठी लिखने पर उनकी बेटी ने पीएम मोदी को दिया कुछ इस अंदाज में जवाब

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk