-पीएम मोदी मंच से दिखाएंगे ई बोट को हरी झंडी

-सुरक्षा कर्मियों का देर रात तक अस्सी घाट पर जारी रहा चक्रमण

VARANASI

अस्सी घाट की खूबसूरती देखते ही बन रही है। चमचमाते पत्थरों के प्लेटफॉर्म और घाट की सीढि़यों पर रंगरोगन घाट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। रविवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से ई-बोट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तो गंगा की लहरों पर सिर्फ और सिर्फ ई-बोट का ही नजारा दिखाई देगा। पीएम के प्रोग्राम में कहीं कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए शनिवार की देर रात तक जिला प्रशासन से लेकर बीजेपी के सीनियर लीडर्स का चक्रमण होता रहा। पीएम जिस रास्ते अस्सी घाट पर पहुंचेंगे उस पूरे रास्ते को बांस-बल्ली से किनारे-किनारे ब्लॉक कर दिया गया है। सुरक्षा के इतने कड़े बंदोबस्त किये गये हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। पीएम एक साथ क्क् ई-बोट को रवाना करेंगे। अस्सी की तैयारियों का जायजा लेने में बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, मेयर राम गोपाल मोहले, डॉ। दयाशंकर मिश्र दयालु, संजय भारद्वाज, सुधीर मिश्र आदि रहे।

ज्ञान-प्रवाह में बटुकों का रिहर्सल

पीएम जब ज्ञान-प्रवाह पहुंचेंगे तो बटुक उनका मंत्रोचार से स्वागत करेंगे। शनिवार की देर रात तक ज्ञान प्रवाह को सजाने संवारने का काम जारी रहा। वहीं बटुकों को मंत्रोचार का अभ्यास भी कराया जाता रहा। पीएम यहां गंगा कलश पूजन करेंगे और काशी से जुड़ी थातियों को भी निहारेंगे।