कल का भूकंप ससंद में रहा चर्चा में
राष्ट्रपति के अभिभाषण के चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा। पीएम बोले- 'आखिर भूकंप आ ही गया। मैं सोच रहा था कि भूकंप आया कैसे? क्योंकि धमकी तो बहुत पहले सुनी थी। कोई तो कारण होगा कि धरती मां इतनी रूठ क्यों गईं? पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'मैं सोच रहा था कि आखिर भूकंप आया क्यूं, जब कोई स्कैम में भी सेवा का भाव देखता है, नम्रता का भाव देखता है, सिर्फ मां ही नहीं धरती मां भी दुखी हो जाती है। तब जाकर भूकंप आता है।

 



यह कहा था राहुल गांधी ने
नोटबंदी के विरोध के दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष की एक प्रेस कांफ्रेंस हुई थी। इस दौरान राहुल ने कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि वो लोकसभा में बताना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री डरे हुए हैं कि अगर वह उन्हें बोलने देंगे तो भूकंप आ जाएगा..बस इसी बात को पकड़कर मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राहुल गांधी की जमकर चुटकी ली।

 

 

National News inextlive from India News Desk