वर्सोवा से शुरू की सफाई

प्रियंका ने जो 11 मिनट का वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपनी टीम के साथ यहां वर्सोवा में सफाई करती दिख रही हैं. वीडियो में इसके अलावा यह है कि सफाई की यह पहल कैसे शुरू हुई, प्रियंका ने कैसे खुद कूड़ा उठाया, कैसे जगह साफ-सुथरी बन गई और कैसे 16 दिवसीय सफाई अभियान से स्थानीय लोग खुश हैं. इसके साथ ही यह रोचक है कि प्रियंका ने मोदी के सफाई अभियान को चलाने के लिए वर्सोवा को चुना, जहां वह अपनी फिल्म 'अग्निपथ' की शूटिंग के दौरान गई थीं. इससे पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान और कमल हासन सरीखी सिने हस्तियां इस अभियान से जुड़ चुकी हैं.

मोदी की प्रशंसा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए इस अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ,' गांधीजी ने कहा है अगर आप बदलाव देखना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने आप को बदलें. मुझे यह बात याद दिलाने के लिए आपका शुक्रिया मोदी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk