देश के लोगों को देंगे संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दूसरी बार रेडियो के माध्यम से लोगों से अपने 'मन की बात' करेंगे. पीएम ने मन की बात कहने का सिलसिला पिछले महीने तीन अक्टूबर को शुरू किया था. उस दिन उन्होंने कहा था कि बातचीत का यह क्रम वह आगे भी जारी रखेंगे और हर महीने दो या कम से कम एक बार इसके लिये समय निकालने की कोशिश करेंगे.

मांगे थे कई सुझाव
आकाशवाणी के सभी चैनलों और विभिन्न प्राइवेट रेडियो चैनलों ने 'मन की बात' का प्रसारण किया था. पीएम मोदी ने लोगों से सुशासन और अन्य मुद्दों पर उनके विचार भी मांगे थे और कहा था कि उनमें से कुछ को वह अगले कार्यक्रम में साझा भी करेंगे. हालांकि पीएम ने उसके बाद मिले सुझावों तथा टिप्पणियों की सराहना की है. उन्होंने पिछले बुधवार को इस संबंध में बातचीत भी की थी. उन्होंने कहा था, 'आपके द्वारा साझा किये गये विचारों, गहन सोच और दिलचस्प किस्सों को पढ़कर काफी खुशी हो रही है. स्वच्छ भारत मिशन, कृषि, सिंचाई के मुद्दे, महिला सशक्तिकरण और कौशलपूर्ण भारत समेत विभिन्न मुद्दों पर उन्हें लोगों के कई तरह के विचार मिले हैं.' आपको बता दें कि पीएम की 'मन की बात' का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनल पर कल दोपहर 11 बजे प्रसारित होगा.   

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk