पाक को मिली चेतावनी

भारत में अमेरिका (यूएस) के पूर्व राजनयिक ने पाकिस्तान को हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है. पाकिस्तान को सजग करते हुए पूर्व राजनयिक राबर्ट ब्लैकविल ने कहा कि पाकिस्तान को समझना होगा कि अब उसके पुराने व्यवहार को भारत बर्दाश्त नहीं कर सकता. अगर पाकिस्तान की ओर से भारत पर कोई आतंकी हमला हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैन्य विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत और दक्षिण एशिया पर सतर्क निगाह रखने वाले अमेरिकी विचारकों की बैठक के बाद उन्होंने ये बातें कही. वे काउंसिल ऑफ फॉरन रिलेशंस की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.सैन्य ऑपरेशन कर सकता है भारत

उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व जब संसद पर आतंकी हमला हुआ था, उस समय भी भारतीय प्रधानमंत्री ने सैन्य विकल्प को लेकर गंभीरता से विचार किया था लेकिन बाद में भारत ने अपना कदम खींच लिया था. भारत में रहे पूर्व अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि लेकिन जहां तक मेरा विश्वास है, अब भारत की सोच बदल गई है. ब्लैकविल ने कहा कि मेरा विश्वास है कि पाक समर्थित आतंकी हमला, पाक सेना द्वारा हमला और किसी आतंकी घटना में आईएसआई का नाम सामने आने पर भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा. भारतीय प्रधानमंत्री ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन की अनुमति दे सकते हैं.

अब बदल गया है भारत

उन्होंने कहा कि ये अंतिम तौर पर तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन मोदी को मिले अभूतपूर्व जनाधार, भारत की बदली मानसिकता और सामाजिक-राजनीतिक स्थितियों को देखते हुए इससे पूरी तरह इंकार किया जा सकता. इसके साथ अमेरिकी विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि भारत ओर पाकिस्तान दोनों रसायनिक हथियारों से युक्त राष्ट्र हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान को यह समझना होगा कि अब उसकी और हरकतें भारत बर्दाश्त नहीं कर सकता.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk