पश्चिम एशिया की उनकी 5वीं यात्रा

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2015 के बाद से खाड़ी और पश्चिम एशिया क्षेत्र की यह उनकी 5वीं यात्रा है। भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली फलस्तीन यात्रा बताते हुए मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत का इंतजार कर रहे हैं।

जार्डन के रास्ते फलस्तीन पहुंचेंगे मोदी

उन्होंने फलस्तीन के लोगों और वहां के विकास के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई। प्रधानमंत्री की फलस्तीन यात्रा 10 फरवरी से शुरू होगी। वह जार्डन के रास्ते फलस्तीन पहुंचेंगे। 10-11 फरवरी को प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर और 11-12 फरवरी को ओमान की यात्रा पर होंगे।

International News inextlive from World News Desk