-पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर सेना और पुलिस की वर्दी में हमलावरों के होने की आशंका के बाद पुलिस ने शुरू की तैयारी

- बार कोड आईकार्ड के अलावा एक स्पेशल टीम होगी तैयार, नेताओं की वेशभूषा में टीम पुलिस वालों पर रखेगी नजर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अब तक आपने ये सुना होगा कि खाकी खादी को प्रोटेक्शन देती है। उनके साथ हर पल मौजूद रहती है लेकिन इस बार मामला कुछ उल्टा होने वाला है। जिसमे खाकी पर खादी की निगरानी होगी। ये प्लैनिंग हुई है पीएम नरेन्द्र मोदी के बनारस दौरे पर मंडरा रहे आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर। पिछले दिनों पठानकोट हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने सेना या पुलिस की वर्दी में किसी आतंकी के फिर से हमला करने की आशंका जताई है। इस अलर्ट में बड़े नेताओं खासकर पीएम की जनसभाओं पर खाकी वर्दी वालों पर विशेष निगरानी को कहा गया है। इस वजह से 22 फरवरी को बनारस में पीएम के दौरे के मद्देनजर खाकी पर निगरानी के लिए पुलिस ने स्पेशल प्लैनिंग शुरू की है।

होगी स्पेशल टीम

सीर और फिर बीएचयू में पीएम का कार्यक्रम तय है। इसके लिए 3500 से ज्यादा पुलिस वालों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा। इनमें कुछ बनारस के और बाकी दूसरे जिलों से बुलाये जाएंगे। शहर में पुलिस वालों की पहचान तो आसान होगी लेकिन बाहर से आने वाली फोर्स पर विशेष निगरानी की जरूरत होगी। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक बाहर से आने वाली फोर्स पर निगरानी के लिए दो दर्जन पुलिस वालों की स्पेशल टीम तैयार की जा रही है। ये टीम नेताओं के गेटअप में, जनरल पब्लिक के रूप में और स्टूडेंट्स के रूप में सीर और बीएचयू दोनों जगह मौजूद रहेगी। इसके लिए पुलिस वालों का सेलेक्शन जारी है और एक दो दिन में स्पेशल टीम को तैयार करने का काम भी पूरा हो जाएगा।

फोर्स की ये है तैयारी

- पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए इस बार तीन हजार से बढ़ाकर साढ़े तीन हजार जवानों को तैनात किया जाएगा

- इनको दो भागों में बांटा जाएगा

- आधे जवान बीएचयू में तैनात होंगे और आधे सीर गोव‌र्द्धन में

- इनमें एसएसपी से लेकर एसपी लेवल तक के ऑफिसर्स शामिल हैं

- इसके अलावा जो भी जवान पीएम की सुरक्षा में लगेंगे उनको फ‌र्स्ट टाइम बार कोड युक्त आईकार्ड जारी किया जाएगा

- ये आईकार्ड एक प्राइवेट टेक्निकल कम्पनी के साथ मिलकर पुलिस विभाग तैयार कराएगा

- इसके अलावा एसएसपी ने जिले और आस-पास के दूसरे जिलो में सेना और पुलिस की वर्दी बेचने वालों पर भी निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है

- दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि बगैर जांच किए किसी को भी वर्दी न दें

- खासतौर पर पुलिस लाइन और कैंटोन्मेंट स्थित एरिया में मौजूद दुकानों पर खुफिया विभाग को विशेष निगरानी रखने को कहा गया है