वैचारिक कुंभ के समापन में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी निनोरा में होने वाले वैचारिक कुंभ के समापन कार्यक्रम में 14 मई को शामिल होंगे। प्रध्धनमंत्री डुबकी लगाने शिप्रा तट पर नहीं जाएंगे। वैचारिक कुंभ का इंदौर-उज्जैन के बीच स्थित निनोरा में 12 से 14 मई तक होगा। पहले दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे। यह चर्चा जोरों पर है कि कुंभ में शामिल होने के बाद पीएम स्नान भी करेंगे लेकिन आयोजन समिति की कमान संभाल रहे सांसद अनिल माधव दवे ने स्पष्ट किया है कि पीएम मोदी शिप्रा में स्नान करने नहीं जाएंगे।

श्रद्धालुओं को न हो पीएम के दौरे से परेशानी

निनोरा को आयोजन स्थल इसलिए चुना गया ताकि पीएम के दौरे के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। आयोजन स्थल उज्जैन सीमा के बाहर है और मेला क्षेत्र में वीवीआईपी मूवमेंट से श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है, इसलिए पीएम का शिप्रा स्नान का कार्यक्रम तय नहीं हुआ। वे आयोजन में भाग लेने नईदिल्ली से इंदौर होते हुए निनोरा आएंगे और फिर इंदौर होकर दिल्ली लौट जाएंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब किया था सिंहस्थ में स्नान

पीएम नरेंद्र मोदी 2004 में हुए सिंहस्थ में उज्जैन आए थे। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय उन्होंने शिप्रा में डुबकी भी लगाई थी। तब पीएम इन वेटिंग थे मोदी पीएम नरेंद्र मोदी 12 मई को ढाई साल में दूसरी बार उज्जैन की जमीन पर कदम रखेंगे। ढाई साल पहले 23 नवंबर 2013 को जब मोदी उज्जैन आए थे, तब वे भाजपा के पीएम इन वेटिंग थे और नानाखेड़ा स्थित स्टेडियम ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया था।

National News inextlive from India News Desk