मोदी ने किया स्वागत
भारत पहुंचे ही चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग एयरपोर्ट से सीधे हयात होटल पहुंचे, जहां पहले से ही पीएम नरेंद्र मोदी उनका इंतजार कर रहे थे. नरेंद्र मोदी ने फूलों का गुलदस्ता देकर जिनपिंग का स्वागत किया. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. जिनपिंग का यह दौरा बेहद ही खास माना जा रहा है. इसके अलावा यह कई मायनों में अलग भी है, क्योंकि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई विदेशी राष्ट्रपति दिल्ली की बजाये अहमदाबाद पहुंचा है. यही नहीं पहली बार दिल्ली की जगह अहमदाबाद में समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.

नई दिशा में रिश्ते की शुरूआत
मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि रिश्तों की मजबूती के लिये भारत-चीन को एक दूसरे की चिंताओं का ख्याल रखना होगा. इसके अलावा बराबरी के आधार पर उनका समाधान खोजना होगा. साथ ही साथ द्विपक्षीय हितों का ख्याल रखना होगा. जिनपिंग का स्वागत करने अहमदाबाद पहुंचे पीएम ने उम्मीद जताई की चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे से दोनों देशों की दोस्ती में नये युग की शुरूआत होगी. गौश्रतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी साबरमती रिवर फ्रंट में जिनपिंग के सम्मान में डिनर देंगे.

सीमा विवाद का होगा निपटारा
भारत को उम्मीद है कि जिनपिंग की इस यात्रा से दोनों देशों के हितों व चिंताओं का समाधान किया जायेगा और सीमा विवाद सहित द्विपक्षीय संबंधों के रास्ते बाधा बन रहे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को निपटाया जायेगा. भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने का इच्छुक चीनी पक्ष पहले ही संकेत दे चुका है कि वह जिनपिंग की यात्रा के दौरान भारत के रेलवे, विनिर्माण, ढा़चागत परियोजनाओं में अरबों डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जाहिर करेगा.     

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk