आज दोपहर सांसद खाना खाते खाते चौंक गए जब उन्होंने पार्लियामेंट में बनी कैंटीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एंटर होते देखा. जीहां आज पीएम ने पार्लियामेंट में बनी कैंटीन में लंच किया. इतना ही नहीं उन्होंने 29 रुपए इस खाने का बिल भी पे किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ससंद भवन में सांसदों के लिए बनी कैंटीन में पहुंच कर कुछ सांसदों के साथ बैठकर खाना खाया. यह शायद पहला मौका था, जब मोदी संसद की कैंटीन में भोजन करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कैंटीन  की विजिटर बुक में मैसेज भी लिखा. नरेंद्र मोदी ने कैंटीन में पहुंच कर वहां के मैनेजर से कहा कि जो है वही खाना ले आओ. कुछ भी अलग से बनाने की जरूरत नहीं है. इसके बाद उन्होंने मजे से लंच किया, वहां आसपास बैठे सांसदों से कुछ बातचीत भी की और पैसे भी चुकाए. पीएम ने अपने लंच के लिए 29 रुपये का बिल दिया. वह कैंटीन में करीब 25 मिनट तक रहे. विजीटर डायरी में उन्होंने लिखा अन्नदाता सुखी भव:.

पीएम मोदी के लंच में उन्हें सरसो का साग, दाल, चावल और राजमा, सलाद आदि सर्व किया गया. पीएम मोदी ने वेज थाली का ऑर्डर दिया था. मोदी संसद भवन के फर्स्टे फ्लोर पर बने कैंटीन में अचानक पहुंचे. ये कैटीन रूम नंबर 70 में चलती है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk