आगे की जानकारी
रेडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का फैसला करते समय मोदी ने इस कदम के लिए प्रारूप एवं आवृत्ति के बारे में जनता से सुझाव मांगे थे. इसके लिए ‘माय जीओवी’ नाम से एक वेबसाइट की शुरुआत की गई. ताकि नागरिक अपने विचारों को उनसे साझा कर सकें. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ‘रेडियो कार्यक्रम प्रधानमंत्री की ओर से लोगों के साथ नए ढंग से संवाद करने का एक और कदम है।’

कार्यक्रम का किया लोगों ने समर्थन
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के साथ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से विचारों को साझा करने का लोगों ने पूरे उत्साह से समर्थन किया है. इस पर देश के सभी कोनों से प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं’.

सुबह 11 बजे होगा प्रसारित
‘मन की बात’ नामक शीर्षक से होने वाले प्रधानमंत्री के इस संबोधन को आकाशवाणी की ओर से दो अक्तूबर को रिकॉर्ड किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि दूरदर्शन भी इसे सटीक फुटेज के साथ प्रसारित करने की योजना बना रहा है. सूत्रों का कहना है कि सार्वजनिक प्रसारक सभी निजी रेडियो चैनलों और समाचार एवं समसामायिक चैनलों को ऑडियो फीड मुफ्त में प्रदान करने की योजना बना रहा है, ताकि यह सभी माध्यमों से प्रसारित हो सके. उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम तीन अक्तूबर को आकाशवाणी के संपूर्ण नेटवर्क पर सुबह 11 बजे से प्रसारित होगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk