छह दिवसीय कार्यक्रम

आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पहला ‘मेक इन इंडिया’ हफ्ता शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्धाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे। इसके अलावा वह यहां पर आए लोगों को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि इस आयोजन में करीब 200 बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल होगी। इसके अलावा  60 देशों से 5,000 प्रतिनिधिमंडल भाग लेने आ रहे हैं। इस छाह दिवसीय कार्यक्रम में देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली और पीयूष गोयल सहित कुल 13 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा 12 राज्यों मंत्री व करीब 17 राज्य शामिल होंगे। इस आयोजन से देश में मेक इन इंडिया प्लान को एक नई दिशा मिलेगी। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें रतन टाटा व मुकेश अंबानी सहित देश के कई दिग्गज उद्योगपति भी इसमें शरीक होने वाले हैं।  

बड़े स्तर पर सफलता

सबसे खास बात तो यह है कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कहा जा रहा है कि इस आयोजन के दौरान करीब 4,000 अरब रुपये के निवेश प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद की जा रही है इसमें एक बड़े स्तर पर सफलता हासिल होगी। वहीं इस संबंध में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि यह आयोजन जर्मनी के हैनोवर मेसे की तर्ज पर आयोजित हो रहा है। हैनोवर विश्व में सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शिनयों के रूप में जाना जाता है। वहीं उनका कहना है कि आजकल भारत अच्छी वृद्धि की दिशा की ओर दिन ब दिन अग्रसर हो रहा है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk