बहुत हो चुकी परिवार की राजनीति

पीएम ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार की राजनीति बहुत हो चुकी, जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी। अपनों-परायों का खेल बहुत हो चुका। हर किसी की झोली भी आपने भर के देख ली। लेकिन आपकी झोली भरी क्या?, नौजवानों का भला हुआ क्या? किसानों का भला हुआ क्या? अब समय आ गया है कि मेरे देश के नौजवान सोचें और यह जातिवाद का जहर और यह परिवारवाद का खेल उत्तर प्रदेश का भला नहीं करेगा। आपका भी भला नहीं करेगा। सिर्फ विकासवाद ही आपका भला करेगा। विकास की राजनीति ही भला करेगी। इसके लिए मैं आपको विकास के लिए निमंत्रण देने आया हूं। आइए, जैसा आपने मुझे आशीर्वाद दिया, वैसे ही आने वाले दिनों में आशीर्वाद देते रहिए, आपके सपने पूरे करके रहेंगे।

'आप ने चुनी काम करने वाली सरकार'

गोरखपुर में फर्टिलाइजर और एम्स बनने का सारा श्रेय जनता को देते हुए कहा कि अगर कोई यह कहता है कि यहां फर्टिलाइजर और एम्स बनने का सारा श्रेय मोदी है, तो यह बिल्कुल गलत है। अगर इसका श्रेय किसी को जाता है तो वह आप हैं। अगर आपने मुझे यूपी से चुनकर न भेजा होता, अगर आपने यूपी से बीजेपी के सांसदों को एकतरफा न जिताया होता, तो 25 सालों से लटका हुआ काम अभी भी लटका रहता। उन्होंने कहा कि यह इसलिए हुआ क्योंकि दिल्ली में आप लोगों के लिए काम करने वाली सरकार बनाई है। अगर आप अपने हितों को ध्यान में रखकर सरकार चुनते हैं, तो सरकार भी आपके काम करने करने के लिए दौड़ती है।

दो पहियों पर चलाना होगा विकास रथ

2017 की तैयारी करने आए पीएम ने इशारों-इशारों में 2017 के लिए यूपी में बीजेपी की सरकार चुनने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर भारत का विकास करना है तो दो पहियों पर यह विकास का रथ खुद चलाना पड़ेगा। एक पहिया पश्चिमी भारत का है और दूसरा पहिया पूर्वी भारत का। केंद्र शासित प्रदेशों के नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि अगर पूर्वी भारत का पहिया मजबूत नहीं होगा और अकेला पश्चिम वाला ही पहिया मजबूत होगा, तो गुजरात है, महाराष्ट्र है, राजस्थान है, हरियाणा है, गोवा है यह सब हिंदुस्तान का पश्चिमी इलाका है। भारत का पूर्वी छोर, पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, आसाम, उड़ीसा, यह हमारे देश का पूर्वी क्षेत्र है, अगर इसका पहिया मजबूत नहीं हुआ, तो भारत का यह विकास रथ तेज गति से नहीं दौड़ सकता। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी ताकत लगी है कि हिंदुस्तान का पूर्वी पहिया भी मजबूत बने। पश्चिम की तरह यह पहिया भी भारत के विकास रथ को आगे ले जाने वाला बने।

गांव-गांव पहुंचाई बिजली

मोदी ने कहा कि आज देश को आजादी के 70 साल होने वाले हैं। देश आजादी की 70वीं सालगिरह बनाने जा रहा है। मैं एक दिन हिसाब कर रहा था कि 18500 गांव ऐसे हैं जहां आजादी के 70 साल बाद भी बिजली का एक खंभा नहीं पहुंच सका। मैंने हिसाब किताब मांगा, अफसरों ने कहा कि साहब 18500 गांव में पहुंचना है तो सात साल लगेंगे। मैंने कहा भाई, यह मोदी है। वह सीढ़ी भी चढ़ता है तो दौड़कर चढ़ता है। सात साल क्या मतलब है भाई। मैंने एक दिन लाल किले से बोल दिया कि मुझे एक हजार दिन में काम करना है, एक हजार दिन में अभी 340 दिन हुए हैं। लेकिन आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि कुल गांव में से 9033 गांव में आज बिजली पहुंच चुकी है। यूपी में 1529 गांव में बिजली नहीं है। उन गांवों को खोजकर बिजली पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और इन 340 दिन में अब सिर्फ पौने दो सौ गांव बचे हैं। जिसको भी जल्द पूरा कर दूंगा।

चाय बेचने वाला भी कमाता है

देश में विकास और रोजगार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि टूरिज्म से समाज के हर छोटे लोगों को आय होती है। गरीब से गरीब व्यक्ति को रोजी मिलती है। बहुत पैसे नहीं खर्च करने पड़ते हैं। ऑटो रिक्शा वाला भी कमाता है, रिक्शा वाला भी कमाता है। होटल वाला भी कमाता है। चाय बेचने वाला भी कमाता है, हर प्रकार से छोटे लोगों को फायदा मिलता है। इसलिए हमने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रोड के काम पर बल दिया है। साथ ही ऐसी पॉलिसी लाई है जिससे गोरखपुर जैसे छोटे विमान के आने की संभावना बढ़ेगी। इससे टूरिस्ट बड़े इंटरेस्ट के साथ यहां आएंगे, जिससे रोजगार की संभावना बढ़ेगी। इसलिए सरकार ने हजारों करोड़ सड़कों पर लगा रहे हैं।