पीएम मोदी से मिले ट्विटर सीईओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर के सीईओ डिक कॉसटोले ने मुलाकात की. इस दौरान मोदी ने कॉसटोले के समक्ष भारत के पर्यटन, योग व स्वच्छ भारत जैसे मिशन को आगे बढ़ाने पर अपने विचार रखे. कॉसटोले ने पीएम मोदी के विचारों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है. मोदी ने कॉसटोले से कहा कि ट्विटर 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी चर्चा की. कहा, किस तरह ट्विटर पूरी दुनिया में भारत के योग को फैला सकता है.

रीजनल भाषाओं में आए ट्विटर

प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्विटर भारत की भाषाई विविधता को देखते हुए अपनी सेवा को इन भाषाओं में भी उतार सकता है. इससे विभिन्न भाषाओं के लोग अपने विचार रख सकेंगे. कॉसटोले ने प्रधानमंत्री से कहा, 'भारत में ट्विटर का प्रयोग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मैं यह जानने यहां आया हूं कि भारतीय कैसे इस नए मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत की युवा पीढ़ी के पास ट्विटर को आगे बढ़ाने का सुनहरा मौका है.'

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk