काठमांडू से 30 किलोमीटर दूर धुलीखेल में थर्सडे को नेपाली प्राइम मिनिस्टर सुशील कोइराला ने जैसे ही सेशन एंड डिक्लेयर किया मोदी दाहिनी तरफ मुड़े और भूटान के प्राइम मिनिस्टर त्सेरिंग तोबगे से हाथ मिलाकर बात करने लगे. इसके बाद उन्होंने मालदीव के प्रेसिडेंट अब्दुल्ला यामीन और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से हाथ मिलाया.  

इस दौरान नवाज शरीफ दूसरी तरफ नेपाल के एक मिनिस्टर के साथ बातचीत में बिजी थे. सुशील कोइराला, मोदी और शरीफ के बीच में खड़े थे. इतने में मोदी आगे बढ़े और कोइराला से बात करने लगे. फिर वे शरीफ की तरफ बढ़ गए. इसके बाद दोनों लीडर्स ने गर्मजोशी से हैंड शेक किया और ओल्ड फ्रेंडस की तरह हंस-हंसकर बात करने लगे. दोनों को इस तरह मिलते देख वहां मौजूद सार्क कंट्रीज के फॉरेन मिनिस्टर्स, फॉरेन सेक्रेट्रीज और सीनियर ऑफीशियल्स ताली बजाने लगे. कोइराला भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.  इससे पहले रिट्रीट सेशन में भी दोनों लीडर्स ने हाथ मिलाया था.

हालांकि इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री ने इसे फॉरमल एटिकेट बताते हुए कहा कि इसका कोई दूसरा मीनिंग नहीं निकाला जाना चाहिए. समिट के अगले होस्ट के नाते शरीफ के थैंक्स गिविंग का भी मोदी ने तालियों से वेलकम किया था.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk