सीएम और पीसीसी चीफ ने दिल्ली से साधा निशाना

-पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए चुनाव प्रभावित करने के आरोप

-कांग्रेस ने की मांग, चुनाव निबटने के बाद हो कॉन्फ्रेंस

DEHRADUN: पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाले कमांडरों की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस पर सियासत तेज हो गई है। चुनाव आयोग पर लिखित में शिकायत दर्ज कराने के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधने के लिए दिल्ली स्थिति अपने केंद्रीय मुख्यालय के प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया। सीएम हरीश रावत और पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने पीएम के प्रोग्राम से चुनाव प्रभावित होने का आरोप लगाया।

चुनाव पर पड़ सकता है प्रभाव

कांग्रेस के दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी इस कॉन्फ्रेंस के जरिये चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस चुनाव निबट जाने के बाद कराई जानी चाहिए। दून के आईएमए में यह कॉन्फ्रेंस ख्क् जनवरी को प्रस्तावित की गई है। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इधर, बीजेपी इस मामले में कांग्रेस पर गलतबयानी करने का आरोप लगा रही है। पार्टी का कहना है कि एक सरकारी कार्यक्रम के तहत पीएम दून आ रहे है। इस कॉन्फ्रेंस का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि सामरिक महत्व पर चर्चा के लिए यह बेहद जरूरी है।