मेरी सरकार के लोग भी परेशान
मोदी ने अपनी रैली के दौरान राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. मोदी ने राज्य में व्याप्त वंशवाद को खत्म करने पर पूरा जोर दिया. इसके साथ ही पुंछ से पहले ऊधमपुर में पीएम ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि राज्य में लूट और भ्रष्टाचार का साया फैला हुआ है. मोदी ने कहा कि मैं विकास के मुद्दे को लेकर आपके बीच आया हूं. मैं हर महीने आपके पास आता हूं और आगे भी आता रहूंगा. हालांकि मोदी ने चुटकी लेते हुये कहा कि मेरे काम की वजह से विपक्षी ही नहीं बल्कि मेरी सरकार के लोग भी परेशान हो गये हैं.

30 साल में नहीं हुआ 5 साल में करुंगा
मोदी ने कहा कि केंद्र से जितना पैसा कश्मीर के लोगों के लिये आता है, उससे सिर्फ कुछ परिवार के लोग अमीर हो गये हैं. मोदी ने राज्य सरकार की ओर इशारा करते हुये कहा कि सरकार गरीबों के पैसे को उनके पास तक नहीं पहुंचा पाती है. यह पैसा उन लोगों के पास पहुंच जाता है, जो इसके हकदार नही होते हैं. ये लूट का पैसा आपको वापस मिलना चाहिये. हालांकि मोदी ने लोगों से यह भी वादा किया कि 30 साल में जो जम्मू-कश्मीर के लिये नहीं हुआ वो मैं 5 साल में करके दिखाऊंगा.

रोजगार का मिलेगा मौका
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोजगार देने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि इन नौजवानों को आ ज रोजगार की जरूरत है और हम अपने युवाओं को नौकरी देने की कोशिश करेंगे. यहां सैकड़ों युवा रोजगार के इंतजार में बैठे हैं. उनकी तकलीफ मैं समझता हूं और जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करता रहूंगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने कश्मीर में पहले चरण में रिकार्डतोड़ मतदान पर कहा कि लोगों ने आतंकियों के बुलेट का जवाब बैलेट से दिया. आतंकी लोगों के उत्साह देखकर घबरा सा गये हैं. आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के वोटिंग में रिकार्ड 70 परसेंट मतदान हुआ था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk