विश्व पर्यटन के नक्शे पर
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा का कहना है कि वडऩगर रेलवे स्टेशन में एक छोटी सी चाय की दुकान है। वह आज बहुत बड़ी है। यही वह दुकान है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बेची थी। यहीं से उन्होंने अपने जीवन की यात्रा शुरू की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह चाय की दुकान बहुत मायने रखती है। वह अकसर रैलियों में इस बात का जिक्र करते हैं कि अपने बचपन के दिनों में वडऩगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेचते थे। ऐसे में अब उस चाय की दुकान को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करना चाहिए। उनकी कोशिश सिर्फ उस चाय की दुकान को ही नहीं बल्कि वडऩगर को विश्व पर्यटन के नक्शे पर लाना है। इसके लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने इस दुकान पर बेची थी चाय,आएंगे यहां दुनियाभर के टूरिस्‍ट

विचार विमर्श चल रहा
हाल ही में संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी इस शहर का दौरा भी कर चुके हैं। वहीं इस संबंध में पयर्टन मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वडऩगर रेलवे स्टेशन को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की तैयारी काफी तेजी से हो रही है। इस दिशा में अधिकारियों के बीच में विचार विमर्श चल रहा है। हालांकि अभी चाय की दुकान की शक्ल बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि चाय की दुकान जैसी है वैसी ही रहेगी या फिर इसे भी बदला जाएगा।

खुले में पेशाब करने वाले इंजीनियर पर जुर्माना

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk